1 और 2 सितंबर को होने वाली जिला स्तरीय योग प्रतिस्पर्धा में 400 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे:तीक्ष्ण सूद
जिला योग एसोसिएशन की बैठक में योग मुकाबलों के प्रबंध की रूपरेखा तैयार की गई।
होशियारपुर 28 अगस्त ((बजरंगी पांडेय): पूर्व कैबिनेट मंत्री व होशियारपुर जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री तीक्ष्ण सूद ने प्रेस नोट जारी करके बताया कि इस बार जिला स्तरीय योग खेलों के मुकाबले 1 व 2 सितंबर को सूद भवन गऊशाला रोड में कराए जाएंगे। 1 सितंबर को 11:00 बजे उद्घाटन सत्र होगा तथा दो सितंबर को सांय 3:00 बजे विजेताओं तथा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। जिला योग एसोसिएशन की बैठक में यह भी फैसला किया गया कि स्कूलों, कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एंट्री फीस ₹100 प्रति विद्यार्थी तथा बाकियों के लिए ₹200 प्रति व्यक्ति रखी गई है। जिला योग एसोसिएशन पिछले 10 साल से जिला स्तरीय योग स्पर्धाएं करवा रहा है। इस बार के लिए अभी तक करीब 400 प्रतिभागियों ने आवेदन किया है इसके अतिरिक्त प्रांत स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तरीय मुकाबले में भी जिला योग एसोसिएशन प्रतिभागिता करवाती है तथा होशियारपुर में छोटे बच्चों तथा विद्यार्थियों को योग के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस मौके पर योग एसोसिएशन के पदाधिकारी रामदेव यादव,अनिल सूद, श्रीमती वाला जी, अक्षय कुमार, महिंदर सिंह, विजय ठाकुर तथा योग गुरु अनीता जैस्वाल आदि उपस्थित थे।
——