अजमेर शरीफ के सर्ज अभियान पर रोक लगाये मोदी सरकार – जावेद खान

Date:

अजमेर शरीफ के सर्ज अभियान पर रोक लगाये मोदी सरकार – जावेद खान

(TTT)आज शिवसेना समाजवादी पार्टी के कार्यकारी पंजाब प्रधान जावेद खान ने एक प्रैस नोट जारी करते हुए कहा कि दरगाह अजमेर शरीफ जी के सर्च अभियान के लिए कुछ शरारती तत्वों ने जो अदालत में याचिका दायर की है शिवसेना उसकी सख्त निंदा करती है। उन्होने कहा कि ऐसे शरारती तत्व हिन्दु-मुस्लिम भाईचारे में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं। अजमेर शरीफ दरगाह 850 साल से भी ज्यादा पुरानी है। यहां पर लोग दूर दूर से अपनी मन्नतें मांगने आते हैं और उनकी मन्नतें पूरी भी होती हैं। यहां तक की अंग्रेजों के समय में भी ऐसी धिनोनी हरकत नहीं हुई। परन्तु केन्द्र में भाजपा की मोदी सरकार ऐसे मुद्दे उठा कर लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों जैसे कि महंगाई और बेरोज़गारी से हटाना चाहती है। जबकि भारत में हिन्दु, मुस्लिम, सिख और ईसाई सदियों से आपस में भाईचारे और प्रेम से रह रहे हैं परन्तु जब से केन्द्र में भाजपा की मोदी सरकार आई है तब से इस आपसी भाईचारे को खत्म करने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं। मोदी सरकार लोगों के दिलों में नफसरत भर कर आये दिन देश में जगह-जगह दंगे करवाने की कोशिश कर रही है। ऐसी सरकार आज़ादी के बाद आज तक देश को नहीं मिली थी जो देशवासियों को आपस में लड़वा रही है। उन्होने कहा कि सरकार ने अपने मंत्रियों को बेलगाम छोड़ा हुआ है जो हर एक समुदाय के खिलाफ नफरत भरी टिप्पणियां करते रहते हैं। उन्होने केन्द्र सरकार से मांग की कि अजमेर शरीफ में चलाये जा रहे सर्च अभियान पर तुरंत रोक लगाई जाये ताकि लोगों की आस्था को ठेस न पहुंचे।