एनडीआरएफ की ओर से वर्धमान यार्नज एंड थ्रेडज लिमिटेड में करवाया गया मॉक अभ्यास- एनडीआरएफ सहित विभिन्न विभागों की टीमों ने अभ्यास में लिया भाग

Date:

एनडीआरएफ की ओर से वर्धमान यार्नज एंड थ्रेडज लिमिटेड में करवाया गया मॉक अभ्यास- एनडीआरएफ सहित विभिन्न विभागों की टीमों ने अभ्यास में लिया भाग

(TTT) 07 बटालियन एनडीआरएफ बठिंडा की ओर से वर्धमान यार्नज एंड थ्रेडज लिमिटेड में जिला प्रशासन के सहयोग से मॉक अभ्यास करवाया गया। इस मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, डिप्टी डायरेक्टर फैक्ट्रीज सहित सभी सहयोगी विभागों की टीमें तैनात थी। इस

दौरान फैक्ट्री में गैस रिसाव संबंधी मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट डुगर लाल जाखड़ व इंस्पेक्टर अमर प्रताप सिंह ने बताया कि मॉक अभ्यास से पहले विभागों के साथ ओरिएंटेशन व कोआर्डिनेशन-कम- टेबल टाप एक्सरसाइज कर ली गई थी।

उन्होंने बताया कि सीआरबीएन (रासायनिक, रेडियोलॉजिकल, जैविक, एवं परमाणु) मॉक अभ्यास, विशेष रूप से औद्योगिक सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में जागरूकता और समन्वय को बढ़ावा देने हेतु आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी और औद्योगिक विभागों के बीच समन्वय को मजबूत करना, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए उनकी तत्परता को बढ़ावा देना तथा जनता को संभावित खतरों से अवगत कराना था। उन्होंने मॉक अभ्यास के लिए जिला प्रशासन व वर्धमान यार्नज एंड थ्रेड्ज लिमिटेड का आभार जताया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਹਨੇਰੀ-ਤੂਫ਼ਾਨ ਨਾਲ ਟੁੱਟ ਗਏ ਖੰਭੇ, ਮੁਰੰਮਤ ਕਰਦਿਆਂ ਮੁਲਾਜ਼ਮ ਨਾਲ ਵਾਪਰ ਗਿਆ ਹਾਦਸਾ

ਭਵਾਨੀਗੜ੍ਹ (ਕਾਂਸਲ)- ਇਲਾਕੇ ਅੰਦਰ ਤੂਫਾਨ ਕਾਰਨ ਬਿਜਲੀ ਸਪਲਾਈ ਵਾਲੇ ਖੰਭੇ...

खुशी-खुशी निकाह करने पहुंचा…. फिर दूल्हे ने चेहरे से उठाया घूंघट, तो निकल गई चीख

मेरठ: यूपी आजकल सास दामाद, समधी-समधन और दूल्हा-दुल्हन की खबरों...

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कल से भारत के चार दिवसीय दौरे पर: PM मोदी से मिलेंगे

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल को भारत...