जनता दरबार में विधायक रवजोत ने सुनीं शिकायतें
(TTT)पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार हर वर्ग को सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है, यह बात शामचुरासी विधानसभा हलके से आप विधायक डा. रवजोत सिंह ने माडल टाउन स्थित अपने कार्यालय में लोक दरबार लगाकर हलका वासियों की शिकायतें सुनीं, इस दौरान विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित लोगों के कार्यों के बारे में अधिकारियों से बातचीत कर लोगों के कार्य करवाए गए। विधायक रवजोत सिंह ने कहा कि विधानसभा के आगामी सैशन में विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत कर इन परियोजनाओं के लिए ग्रांट प्राप्त की जाएगी, उन्होंने कहा कि पार्टी दफतर में हर समय हमारी टीम के सदस्य शिकायतों के समाधान के लिए ड्यूटी पर रहते है। इस समय पीए प्रदीप सैनी, गुरविंदर सिंह पाबला, हरप्रीत सिंह धामी, अनीश कुमार, राजबीर बल भी मौजूद थे।
जनता दरबार में विधायक रवजोत ने सुनीं शिकायतें
Date: