
विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने दि श्री गुरु रविदास नगर दूध उत्पादक सहकारी सभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सोसायटी के दूध उत्पादक सदस्यों को बोनस के चैक बांट कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अन्य दूध उत्पादक भी वेरका की सहकारी सोसायटियों से जुड़ कर इस तरह के लाभ प्राप्त करें।
विधायक ने बताया कि मिल्क प्लांट होशियारपुर की ओर से दूध उत्पादक सहकारी सभाओं के सदस्यों को लाखों रुपए शुद्ध लाभ के रुप में बोनस के चैक सभा के नियमों के अनुसार दिए गए हैं, जिसके अंतर्गत आज सभा के 61 सदस्यों को करीब 9.64 लाख रुपए के चैक बोनस के तौर पर देकर सम्मानित किया गया है।

ब्रम शंकर जिंपा ने इस दौरान दूध उत्पादकों को साफ सुथरा दूध पैदा कर वेरका दूध उत्पादक सहकारी सभा में देने की अपील की। उन्होंने कहा कि वेरका मिल्क प्लांट की ओर से दूध उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया यह कार्य प्रशंसनीय है, जिससे भविष्य में और अधिक दूध उत्पादक वेरका के साथ जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि दूध उत्पादकों की हर समस्या का समाधान करने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध है। मिल्क प्लांट होशियारपुर के मैनेजर नवतेज सिंह रियाड़ ने सोसायटीज के सदस्यों को साफ-सुथरा दूध पैदा करने के लाभ व तरीके साझे किए व सारा दूध अपनी सभा में डालने की अपील की। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, पार्षद अमरीक सिंह, देस राज, संदीप चेची के अलावा सोसायटी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।