विधायक जिम्पा ने बाबा बालक नाथ मंदिर में हाजरी लगाई, विकास कार्यों के लिए 5 लाख की सहयोग राशि भेंट की

Date:

होशियारपुर, 16 फरवरी:आज मॉडल टाउन स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में आयोजित बाबा जी की चौकी में विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने मंदिर में हाजरी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने बाबा बालक नाथ जी की चौकी में पूजा-अर्चना की।मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान विधायक जिम्पा ने मंदिर प्रबंधक कमेटी को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों का विकास हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मंदिर परिसर में जरूरत के अनुसार अन्य विकास कार्यों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।विधायक जिम्पा ने कहा कि बाबा बालक नाथ जी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे। ऐसे धार्मिक स्थल समाज में आपसी सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करते हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से समाज में एकता और प्रेम बनाए रखने की अपील की।इस धार्मिक कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्ति भाव से बाबा बालक नाथ जी की चौकी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस मौके पर मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से विधायक का धन्यवाद किया गया और उनके इस सहयोग को मंदिर के विकास में मील का पत्थर बताया गया।इस अवसर पर मनमोहन भगत, गोपाल कृष्ण, मनी गोगिया, एडवोकेट अमरजोत सैनी, कश्मीर सिंह अमृतसरी कार्नर, ब्रिज मट्टू, सुनीता, बब्बू के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਗੈਰ-ਸੰਚਾਰੀ ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਦੀ ਪਛਾਣ ਅਤੇ ਰੋਕਥਾਮ ਲਈ ਚੱਲ ਰਹੀ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸਕਰੀਨਿੰਗ ਮੁਹਿੰਮ ਸੰਬੰਧੀ ਮੀਟਿੰਗ

ਮੁਹਿੰਮ ਦਾ ਉਦੇਸ਼ ਲੋਕਾਂ ਵਿੱਚ ਗੈਰ-ਸੰਚਾਰੀ ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਦੀ ਸਕਰੀਨਿੰਗ...

100 ਰੋਬੋਟਿਕ ਜੁਆਇੰਟ ਰੀਸਰਫੇਸਿੰਗ ਸਰਜਰੀਆਂ ਪੂਰੀ ਕੀਤੀਆਂ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ:(TTT) ਪਾਰਕ ਹਸਪਤਾਲ ਨੇ ਸ਼ੁੱਕਰਵਾਰ ਨੂੰ 100 ਰੋਬੋਟਿਕ ਜੁਆਇੰਟ...