मिशन ‘युद्ध नशियां  विरुद्ध’ के तहत ग्राम पंचायत असलपुर ब्लॉक होशियारपुर में नशाखोरी और इसके इलाज के बारे में जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया।

Date:

(TTT)होशियारपुर, 21 अप्रैल 2025, डायरेक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंजाब सरकार और डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन आई.ए.एस. के आदेशानुसार सरपंच सुनीता रानी के नेतृत्व में वरिंदर सिंह पंचायत सदस्य, रणधीर सिंह लंबरदार, बेअंत सिंह, मक्खन सिंह, तजिंदर सिंह, मनदीप सिंह, ओंकार सिंह, काउंसलर परमिंदर कौर, काउंसलर प्रशांत आदिया जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र होशियारपुर की उपस्थिति में मिशन युद्ध नशियां विरुद्ध के तहत ग्राम पंचायत असलपुर ब्लॉक होशियारपुर में नशाखोरी और इसके इलाज के बारे में एक जागरूकता कार्यशाला लगाई गई।

इस मौके पर काउंसलर प्रशांत आदिया ने कहा कि मिशन युद्ध नशियां विरुद्ध जो सरकार ने मुहिम चलाई है, उसका हिस्सा बनकर हम पंजाब के वारिसों को बचाने के लिए अहम योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार नशाखोरी एक मानसिक बीमारी है, जिसका इलाज सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मुफ्त किया जाता है। इस मौके पर काउंसलर परमिंदर कौर ने नशाखोरी के कारण, चिह्न और इसके साथ होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेलों और कौशल विकास कोर्सों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए ताकि अपने पैरों पर खड़े हो सकें। उन्होंने कहा आज हमें जागरूक होने की जरूरत है। अगर हम आप जागरूक होंगे तो ही समाज में दूसरे लोगों को जागरूक कर सकेंगे। आज हमें पंजाब के वारिसों को बचाने की जरूरत है। आओ एक अभियान चलाएं, नशा मुक्त पंजाब बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related