News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

मिशन “एक पेड़ माँ के नाम”: पर्यावरण संरक्षण हेतु कदम 🌳 | होशियारपुर

मिशन “एक पेड़ माँ के नाम”: पर्यावरण संरक्षण हेतु कदम 🌳 | होशियारपुर

होशियारपुर, 30 अक्टूबर:(TTT) पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के दिशा- निर्देशों व जिला एवं सत्र न्यायाधीश -कम-चेयरमैन ज़िला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी दिलबाग सिंह जौहल के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम अभियान का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए सी.जे.एम.-कम-सचिव ज़िला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी राज पाल रावल ने बताया कि इस अभियान के तहत पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाए रखने के उद्देश्य से होशियारपुर के नई जिला कचहरी परिसर में समस्त कोर्ट स्टाफ को आम, जामुन, बहेरा, तुड़ जैसे पेड़-पौधों का वितरण किया गया।

सचिव ज़िला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी ने कहा कि वृक्ष प्रकृति का अनमोल उपहार हैं और ये जीवन का एक प्रमुख स्रोत हैं। इनसे विभिन्न प्रकार की औषधियां, लकड़ी से बने मकान एवं फर्नीचर आदि का निर्माण होता है और साथ ही ये बाढ़ के पानी से बचाव में भी सहायक होते हैं। इसलिए हर व्यक्ति को अपने घरों में भी पौधारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने पौधे वितरण के दौरान समस्त स्टाफ को प्रदूषण रहित दीपावली (ग्रीन दिवाली) मनाने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस मौके पर
सदस्य, स्थाई लोक अदालत, एल.ए.डी.सी. काउंसिल के सदस्य एवं समस्त कोर्ट स्टाफ भी उपस्थित था।