News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

पलंबर का काम कर रहे नाबालिग की डूबने से मौत, पिता का आरोप- मना करने के बावजूद बेटे को ले जाता था

पलंबर का काम कर रहे नाबालिग की डूबने से मौत, पिता का आरोप- मना करने के बावजूद बेटे को ले जाता था

(TTT)हरियाणा के अंबाला के बराड़ा क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में पलंबर का काम कर रहे एक नाबालिग की शौचालय के लिए बनाए गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। हुआ यूं कि सीढ़ियों पर काम करते समय किशोर सुमित गड्ढे में गिर गया और चोट लगने के कारण उठ नहीं पाया। यहां पानी में डूबने से उसने दम तोड़ दिया।पलंबर और अन्य लोगों ने सुमित को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से उसके परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस ने आरोपी पलंबर निर्मल कुमार और मकान मालिक अंकुर सिंगला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बराड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

गर्मियों की छुट्टी पर था सुमित
बराड़ा के समीपवर्ती यमुनानगर के सारन गांव निवासी नरेश कुमार ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसके दो बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा साहिल 18 वर्ष का है और छोटा सुमित 15 साल का था। सुमित ने इसी वर्ष 10वीं कक्षा पास की थी और गर्मी की छुट्टियों में वह घर पर ही रह रहा था। बराड़ा गांव का रहने वाला निर्मल सिंह जो पलंबर ठेकेदार का काम करता है। वह उसके बेटे को अपने साथ ले जाने लगा कि वह उसे काम सिखाएगा।

मना करने के बावजूद ले जाता था बेटे को
नरेश कुमार ने उसे मना किया कि सुमित अभी नाबालिग है और उसे अपने साथ मत ले जाओ, लेकिन वह फिर भी उसे ले जाता था। रविवार सुबह भी वह सुमित को अपने साथ ले गया और बराड़ा स्थित करनाल कालोनी में बन रहे अंकुर सिंगला के निर्माणाधीन मकान में उसे छोड़ दिया। निर्मल ठेकेदार सुमित को अकेले ही वहां काम पर छोड़कर अन्य जगह पर चला गया। सुमित वहां काम कर रहा था। पता नहीं वह कैसे वह सीढ़ियों से नीचे गिर गया और नीचे बने शौचालय के पक्के गड्ढे में गिर गिया, जिसमें पानी भरा था। नरेश ने बताया कि गड्ढे में गिरकर चोट लगने और डूबने से सुमित की मौत हो गई। जब दोपहर बाद निर्मल वहां पहुंचा तो उसने सुमित को गड्ढे में गिरा पाया और उसे निकलवाकर एमएम अस्पताल मुलाना ले गए थे। मृतक के पिता नरेश ने आरोप लगाया कि उसके बेटे सुमित की मौत निर्मल कुमार और मकान मालिक अंकुर सिंगला की लापरवाही से हुई है, क्योंकि वहां पर सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं था। नरेश ने कहा कि वह गरीब परिवार से है और मजदूरी करके अपने बच्चों को पाल रहा था।
पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मृतक के पिता नरेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है