दूध की कीमतों में 4.00 रूपए की बढ़ौतरी
होशियारपुर 30 मार्च (बजरंगी पांडेय): पिछले दिनों दूध की कीमतों में बढ़ौतरी को लेकर डेयरी यूनियन तथा हलवाई यूनीयन की ओर से विचार-विमर्श के दौरान यह तय किया गया कि दूध की कीमतों में 4.00 रूपए की बढ़ौतरी की जायेगी। इस अवसर पर चयेरमैन विजय पाल मीलू, प्रधान सुखदेव सिंह खेपड़, उप-प्रधान सुच्चा सिंह मीलू, सचिव काकू पोसवाल, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार तथा अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त ब्यान में कहा कि पशुओं के खाने की वस्तुयें बहुत ज्यादा महंगी होेने के कारण तथा पशुओं की कीमते पहले से अधिक होने तथा और कई वस्तुयें महंगी होने के कारण यह बढ़ौतरी की गई है। अब दूध के दाम 64 रूपये से बढ़कर 68 रूपये प्रति किलो होगा। दूध की नई कीमतें 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगी जिसमें 7 प्रतिशत हलवाईयों की कमिशन शामिल होगी।
इस अवसर पर जगदीश शान्ति नगर, राजू भाटिया, अशोक कुमार मीलू, काबल भाटिया, राजीव कुमार तथा और डेयरी यूनियनों के मैंबर मौजूद थे।