डिप्टी कमिशनर श्रीमति कोमल मित्तल से मुलाकात की। जिससे उन्होंने क्लब द्वारा चलाये जा रहे प्रोजैक्ट ’गिफ्ट आफ साईट

Date:

डिप्टी कमिशनर श्रीमति कोमल मित्तल से मुलाकात की। जिससे उन्होंने क्लब द्वारा चलाये जा रहे प्रोजैक्ट

(TTT) आज रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन के सदस्यों ने ज़िला के डिप्टी कमिशनर श्रीमति कोमल मित्तल से मुलाकात की। जिससे उन्होंने क्लब द्वारा चलाये जा रहे प्रोजैक्ट ’गिफ्ट आफ साईट’’ की जानकारी प्राप्त की। प्रोजैक्ट चेयरमैन रोटेरियन मनोज ओहरी ने बताया कि रोटरी मिड टाऊन द्वारा अब तक 440 अन्धेरी ज़िन्दिगयों को रोशन करने में सहायता की है। अब वह लोग इस सुन्दर संसार को अपनी आंखो से देख रहे हैं। सभी मरीज़ों का आप्रेशन पूरी तरह से मुफ्त किया गया है। ज़रूरतमंद मरीज़ों को दवाईयां भी फ्री दी जाती हैं। इस अवसर पर रोटरी गिफ्ट आफ साईट की इन्फारमेशन बुकलैट भी रिलीज़ की गई। जिसमें

कोर्निया ट्रांसप्लांट के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इस अवसर पर डी.सी. कोमल मित्तल ने कहा कि वह हर तरह से क्लब के सहयोग के लिये साथ है व उन्होंने क्लब द्वारा किये कार्यों की प्रशंसा की व कहा कि क्लब द्वारा जो 440 आप्रेशन करवा कर अन्धेरी ज़िन्दिगयों को रोशन किया गया है। समाज उनका हमेशा आभारी रहेगा। इस अवसर पर स्टेट अवार्डी स. बरिन्दर सिंह ने भी डी.सी कोमल मित्तल से मुलाकात की। वह भी रोटरी गिफ्ट आफ साईट के प्रोजैक्ट के साथ जुड़ कर गांव-2 जाकर आंखे दान व कोर्निया ट्रांसप्लांट के बारे में लोगों में प्रचार कर रहे हैं। इस अवसर पर क्लब के पूर्व प्रधान गोपाल कृष्ण वासुदेव व एस.जगमीत सिंह सेठी ने डी.सी. कोमल मित्तल का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने प्रोजैक्ट गिफ्ट आफ साईट के लिये सहयोग का आश्वासन दिया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...