ज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल और कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने छप्पड़ की सफाई कार्य की शुरुआत

Date:

20 लाख रुपये की लागत से पूरा होगा कार्य, किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगा पानी

डॉ. रवजोत सिंह द्वारा टाड गांव में सोलर लाइटों के लिए ग्रांट देने की घोषणा

छप्पड़ का परिवेश होगा सुंदर और स्वच्छ, लोगों को मिलेगी सुविधा- विधायक जसबीर सिंह राजा गिल

कंधाली नारंगपुर (टांडा), 5 अप्रैल.. राज्यसभा सदस्य और विश्व प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी संत बलवीर सिंह सीचेवाल और पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने संयुक्त रूप से गांव कंधाली नारंगपुर में छप्पड़ के पानी को शुद्ध करके सिंचाई के लिए उपयोग करने के प्रोजेक्ट का शुभारंभ करते हुए कहा कि अगले 6 महीनों में यह कार्य पूरा होने से गांव वासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

छप्पड़ के नवीनीकरण कार्य का नींव पत्थर रखने के बाद राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि छप्पड़ की सफाई सीचेवाल मॉडल पर आधारित होगी, जिसके तहत भूमि संरक्षण विभाग की विशेषज्ञता के माध्यम से पाइप बिछाकर सिंचाई के लिए पानी का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य 20 लाख रुपये की लागत से पूरा होगा जिसमें , जिसमें 10 लाख रुपये उनके अखतियारी फंड से और 10 लाख रुपये मनरेगा फंड से खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीचेवाल मॉडल छप्पड़ों की सूरत को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने के साथ-साथ गांवों की नुहार बदलने में बेहद कारगर मॉडल है, जो वर्तमान समय में लगभग 250 गांवों में सफलतापूर्वक चल रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सीचेवाल मॉडल को अपनाने से वे अन्य गांवों में भी आवश्यकता के अनुसार इसे स्थापित करवाकर किसानों को सिंचाई योग्य पानी उपलब्ध करवाएंगे।

पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने राज्यसभा सदस्य, क्षेत्रीय विधायक जसबीर सिंह राजा गिल और गांव वासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार शहरों और गांवों के संपूर्ण विकास के लिए ठोस प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में पेश किए गए बजट में कृषि और सहायक क्षेत्रों के लिए 14,524 करोड़ रुपये रखे गए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक हैं। इसी तरह, कांडी क्षेत्र में बागवानी और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए योजना तैयार की जा चुकी है और इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न जिलों के लिए चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 137 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा होशियारपुर, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर और पठानकोट जिलों में 40 गहरे ट्यूबवेल और सतलुज, ब्यास और रावी नहरों के पास 167 छोटे ट्यूबवेल लगाने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि 85 करोड़ रुपये की लागत से इस पहल के तहत 7877 हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई को नई मजबूती मिलेगी और पानी की कमी वाले क्षेत्रों में किसानों को बेहतर पानी की सप्लाई सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि गांव कंधाली नारंगपुर में छप्पड़ का कार्य पूरा होने पर छप्पड़ को नई और स्वच्छ सूरत मिलेगी, जो अन्य क्षेत्रों के लिए भी मिसाल बनेगी।

गांव वासियों की मांग पर डॉ. रवजोत सिंह ने गांव में सोलर लाइटें लगवाने के लिए 3 लाख रुपये की ग्रांट राशि जारी करने की घोषणा भी की।

इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन गुरविंदर सिंह पाबला, एस.डी.एम. पंकज बांसल, ब्लॉक प्रधान केशव सैनी, रघुवीर हेजमा, भजन सिंह नैनोवाल, सुखविंदर सिंह झावर, जरनैल सिंह कुराला, गोल्डी नरवाल, बलजिंदर कौर, बूटा सिंह नंबरदार, दलजीत सिंह, सुखविंदर सिंह सोढ़ी, रमिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह हीर, कुकू सैनी, कुलविंदर कौर आदि भी मौजूद थे।

कैप्शन- राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल, स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और विधायक जसबीर सिंह राजा गिल छप्पड़ के नवीनीकरण का नींव पत्थर रखते हुए।

कैप्शन- राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल गांव कंधाली नारंगपुर में संबोधन करते हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਸਿੱਖਿਆ ਖੇਤਰ ’ਚ ਸੁਧਾਰਾਂ ਲਈ ਇਤਿਹਾਸਕ ਕਦਮ ਚੁੱਕੇ : ਡਾ. ਰਾਜ ਕੁਮਾਰ ਚੱਬੇਵਾਲ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 11 ਅਪ੍ਰੈਲ : ਪੰਜਾਬ ਸਿੱਖਿਆ ਕ੍ਰਾਂਤੀ ਤਹਿਤ ਮੈਂਬਰ...