सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी वीडियो वायरल होती रहती है जो या तो हमें हैरान कर जाती है या तो हमे कुछ सबक सिखा जाती है। अब पड़ोसी पाकिस्तान मुल्क में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई है. हुआ यूं कि महिला ने अरबी में प्रिंट की हुई एक ड्रेस पहनी थी, लेकिन पाकिस्तान के लोग इसे कुरान की आयतें समझ बैठे. जिसको लेकर भीड़ एक दम गुस्से में आ गई भीड़ ने महिला को घेर लिया और कपड़े तक उतरवाने के लिए मजबूर कर दिया. शुक्र है, ऐन वक्त पर महिला एएसपी वहां पहुंच गई, जिसने उस महिला की जान बचाई वरना कुछ भी हो सकता था.
: मिलिए पाकिस्तान की “धाकड़ अफसर” से जो अकेली भीड़ से लड़ गई |
मिलिए पाकिस्तान की “धाकड़ अफसर” से जो अकेली भीड़ से लड़ गई
Date: