वार्ड 43 में भाजपा को भारी समर्थन, बिट्टू भाटिया ने चुनाव प्रचार किया तेज

Date:

वार्ड 43 में भाजपा को भारी समर्थन, बिट्टू भाटिया ने चुनाव प्रचार किया तेज
(TTT) होशियारपुर । भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अपने प्रत्याशी अनीता सोम प्रकाश की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन रात एक किया जा रहा है तथा वार्ड नंबर 43 में जनता के भारी उत्साह को देखते हुए पूर्व पार्षद व जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू द्वारा चुनाव प्रचार को और तेज कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के कार्यों और श्री राम मंदिर निर्माण से गदगद हए राम भक्त मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुके हैं। इस मौके पर सुरेश भाटिया बिट्टू ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश ने हर क्षेत्र में रिकार्डतोड़ तरक्की की है तथा भारतीयों ने विश्व में एक विशेष पहचान बनाने में कामयाबी प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में भी भाजपा प्रत्याशी को जनता भारी मतों से विजयी बनाएगी तथा इसके लिए वह 1 जून का इंतजार कर रहे हैं। बिट्टू भाटिया ने वार्ड वासियों को भाजपा के हाथ मजबूत बनाने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा की जीत ही हम समस्त भारतीयों की जीत है। इस मौके पर सतीश सरीन, विशाल त्रेहन, राजेश राजू, ओम प्रकाश शर्मा, रिक्की कटारिया, नीरज शर्मा, टिंकू अरोड़ा, अजमेर सिंह अज्जू, अभि भाटिया, राकेश ग्रोवार, अर्जुन कुमार, सुनील शर्मा बावा, नीरु ग्रोवर, नीलम ललित, नवनीत भाटिया, विनोद मल्होत्रा, दीपक खन्ना, गौरव सलूजा, कृष्ण लाल छाबड़ा, सुनीता भाटिया, सुनीता चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासियों ने भाजपा के हक में चुनाव प्रचार किया और भरपूर समर्थन देने का आश्वासन दिया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...