बस हादसे के शोक स्वरुप सोमवार 2 घंटे बंद रखे जाएं बाजार, व्यापार मंडल ने दुकानदारों से की अपील
(TTT)होशियारपुर 18 मई (बजरंगी पांडे):धार्मिक स्थानों की यात्रा करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बस को हरियाणा में आग लगने की घटना पर होशियारपुर की तमाम व्यापार मंडल से जुड़ी एसोसिएशनों ने गहरा दुख व्यक्त किया हैं। इस सबंधी समस्त पदाधिकारियों की बैठक व्यापार मंडलके अध्यक्ष गोपी चंद कपूर की अगुवाई में हुई। इस अवसर पर चेयरमैन चंदन मोहन अग्रवाल, होलसेल करयाना से राजन गुप्ता चिंट्टू, महासचिव राकेश भारद्वाज, कपड़ा एसो. से उप-प्रधान दीपक जैन, इलैक्टोनिक्स एसो. से रजिंदर मल्होत्रा, राकेश कपूर, फोटोग्राफर एसो. से बरजिंदरजीत सिंह, रैडीमेट गारमैंटस एसो. से मोहन लाल ढींगरा, विकास सूद, कुलजीत गुलाटी, सुमित वर्मा, जसदीप पाहवा, सुशील पदियाल, विजय कुमार, अमरदीप सग्गी, दीपक नरूला, रोहित प्रभाकर, जेएस बिंदरा व अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर गोपी चंद कपूर ने कहा कि इस दुखद घटना के शोक स्वरुप समस्त एसोसिएशनों ने सोमवार 20 मई को सुबह 9 से 11 बजे तक दुकानें बंद रखकर हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है तथा इससे पूरे शहर में शोक की लहर है। उन्होंने शहर के तमाम दुकानदार भाइयों से अपील की कि वह सोमवार को 2 घंटे देरी से दुकानें खोलकर दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करें।