बस हादसे के शोक स्वरुप सोमवार 2 घंटे बंद रखे जाएं बाजार, व्यापार मंडल ने दुकानदारों से की अपील

Date:

बस हादसे के शोक स्वरुप सोमवार 2 घंटे बंद रखे जाएं बाजार, व्यापार मंडल ने दुकानदारों से की अपील

(TTT)होशियारपुर 18 मई (बजरंगी पांडे):धार्मिक स्थानों की यात्रा करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बस को हरियाणा में आग लगने की घटना पर होशियारपुर की तमाम व्यापार मंडल से जुड़ी एसोसिएशनों ने गहरा दुख व्यक्त किया हैं। इस सबंधी समस्त पदाधिकारियों की बैठक व्यापार मंडलके अध्यक्ष गोपी चंद कपूर की अगुवाई में हुई। इस अवसर पर चेयरमैन चंदन मोहन अग्रवाल, होलसेल करयाना से राजन गुप्ता चिंट्टू, महासचिव राकेश भारद्वाज, कपड़ा एसो. से उप-प्रधान दीपक जैन, इलैक्टोनिक्स एसो. से रजिंदर मल्होत्रा, राकेश कपूर, फोटोग्राफर एसो. से बरजिंदरजीत सिंह, रैडीमेट गारमैंटस एसो. से मोहन लाल ढींगरा, विकास सूद, कुलजीत गुलाटी, सुमित वर्मा, जसदीप पाहवा, सुशील पदियाल, विजय कुमार, अमरदीप सग्गी, दीपक नरूला, रोहित प्रभाकर, जेएस बिंदरा व अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर गोपी चंद कपूर ने कहा कि इस दुखद घटना के शोक स्वरुप समस्त एसोसिएशनों ने सोमवार 20 मई को सुबह 9 से 11 बजे तक दुकानें बंद रखकर हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है तथा इससे पूरे शहर में शोक की लहर है। उन्होंने शहर के तमाम दुकानदार भाइयों से अपील की कि वह सोमवार को 2 घंटे देरी से दुकानें खोलकर दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करें।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल को जीएनए यूनिवर्सिटी के एजुकेशन कम साइंस फेयर में द्वितीय पुरस्कार

फगवाड़ा, 17 जनवरी 2025(TTT): जीएनए यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा द्वारा आयोजित...

ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच शिविर का आयोजन

होशियारपुर, 17 जनवरी(TTT): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज...

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਪਾਣੀ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਤੇ ਰੈਂਟ/ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ : ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 17 ਜਨਵਰੀ (TTT): ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਫ਼ਤਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਅਤੇ ਰੈਂਟ//ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਕੰਮ ਲਈ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦਫ਼ਤਰ ਵਿਖੇ ਕਾਊਂਟਰ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਥੇ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਕੰਮਕਾਜ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਆ ਕੇ ਆਪਣੇ ਬਿੱਲਾਂ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਕਰ ਕਰ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆਂ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਕੱਲ੍ਹ...