मान सरकार वी.आई.पी. कल्चर खत्म कर पुलिस को अपना काम करने दे – जावेद खान
(TTT) आज शिवसेना समाजवादी के कार्यकारिणी पंजाब प्रधान जावेद खान ने एक प्रैस नोट जारी करते हुए कहा कि मान सरकार पुलिस प्रशासन के उपर सख्ती करने की बजाए जो पंजाब की जनता के साथा वादा किया था कि वी.आई.पी. कल्चर को खत्म कर जनता की सेवा करेंगे को पूरा करे। वी.आई.पी. कल्चर खत्म तो क्या करना बल्कि मान सरकार ने पहली सरकारों से भी अधिक वी.आई.पी. कल्चर को अपनाया है। मान सरकार पुलिस प्रशासन को अपना काम सही ढंग से नहीं करने दे रही है। एक तो पहले से ही पंजाब पुलिस पर लोगों के काम का काफी बोझ है उपर से पुलिस का सारा ध्यान वी.आई.पी. सुरक्षा पर रहता है। सरकार बनाने से पहले इन्होने वादा किया था की पंजाब से वी.आई.पी कल्चर खत्म करेंगे परन्तु इनकी करनी और कथनी में बहुत अंतर है, अगर इन्होने वी.आई.पी. कल्चर को खत्म किया होता तो आज पंजाब के हालात बहुत बेहतर होते। सभी पुलिस थानों में स्टाफ की कमी है केवल 2-3 पुलिस कर्मचारी ही इतनी गर्मी में 24 से 48 घण्टे डयूटी दे रहे होते हैं। इतनी सख्ता डयूटी के कारण उनको अपने परिवार वालों से भी दूर रहना पड़ता है। सरकार को समझना चाहिए की पुलिस वाले भी इंसान है और उनकी तरफ भी ध्यान देना चाहिए। उन्होने मुख्यमंत्री से अपील की कि सरकार वी.आई.पी. कल्चर को त्याग कर लोगों की भलाई के कामों पर ध्यान दे और पुलिस प्रशासन को अपना काम ईमानदारी से करनें दे। उन्होने आगे कहा कि इतनी लम्बी डयूटी करते हुए पुलिस कर्मचारियों को कई बार तो खाना खाने का समय तक नहीं मिलता और इसका उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होने मान सरकार से अपील की कि जहां पुलिस कर्मचारियों की डयूटी लगाई जाती है वहां पर उनके खाने पीने का भी प्रबंध किया जाये और कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए पुलिस की नई भर्ती की जाये, इससे बेरोज़गार नौजवानों को भी नौकरी मिलेगी।
News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update
News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News