लावारिसों को मुक्ति देने में वरदान साबित हो रही मानव मुक्ति सेवा सोसायटी 17 व्यक्तियों की अस्थियां हरिद्वार के लिए भेजी।
(TTT)लावारिस शवों संस्कार उपरांत उनकी अस्थियों को विधि पूर्वक आज होशियारपुर और पूरे पंजाब से अस्थियां को जल प्रवाह के लिए हरिद्वार के लिए ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार जिला होशियारपुर के बजवाड़ा में स्थित मानव मुक्ति सेवा सोसाइटी के संस्थापक बाबा रविंदर नाथ की तरफ से जो कि काफी लंबे समय से लावारिस मृतक शवों की अस्थियों को पैरों में बिखरने से बचाने और उनकी आत्मा को शांति दिलाने के मक्सद से विशेष कदम उठाते हैं । आज उनकी तरफ से जल प्रवाह से लेकर आखिरी रस्म पूरी करने की कार्रवाई शुरू की गई है, जिस तहत बाबा रविंदर नाथ की तरफ से होशियारपुर और पूरे पंजाब के श्मशानघाट (शिव पुरी) से 17 लावारिसों की अस्थियों को प्राप्त कर लिया गया है। इस मौके उप प्रधान सुनील दत्त पराशर,सुमित गुप्ता, वरुण शर्मा आशु सोशल वर्कर, दर्शन कुमार (काका पंडित) ,मुनीष चड्ढा ,प्रिंस कुमार रश्मि बेरी,भोल कुमार ,नीरज गुप्ता ,राकेश वालिया अनिल सेठी, सुरजीत पाल,गौतम मनोचा, राजेश वर्मा,आधी उपस्थित।
लावारिसों को मुक्ति देने में वरदान साबित हो रही मानव मुक्ति सेवा सोसायटी । 17 व्यक्तियों की अस्थियां हरिद्वार के लिए भेजी।
Date: