110 ग्राम नशीली पदार्थ सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
होशियारपुर, 15 जुलाई (मुस्कान सिंह): थाना बुल्लोवाल पुलिस ने एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एस.आई. मनिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त व चैकिंग के दौरान चौकी नसराला से गांव प्याला होते हुए कच्चे रास्ते चो की तरफ जा रहे थे। जब पुलिस पार्टी नसराला पुल के नजदीक पहुंची तो पुल के नीचे एक मोटरसाइकिल निकला। जिसको एक नौजवान चला रहा था।पुलिस पार्टी को देखकर एकदम मोटरसाइकिल को पीछे की तरफ मोड़ कर भागने लगा। रास्ता रेतीला होने के कारण मोटरसाइकिल स्लिप हो गया जिससे वह नीचे गिर गया। उसने अपने पहने हुए काले रंग के लोअर की जेब में वजनदार मोमी लिफाफा निकाल झाड़ियों की तरफ फैंक दिया।एस.आई. ने साथी कर्मचारियों की मदद से काबू कर नाम पता पूछने पर अपना नाम हरजिंदर सिंह उर्फ हनी पुत्र लक्ष्मण राम निवासी जादू जंडा थाना बुल्लोवाल बताया। फैंके गए लिफाफे की तलाशी लेने पर उसमें से 110 ग्राम नशीले पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी।
110 ग्राम नशीली पदार्थ सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
Date: