110 ग्राम नशीली पदार्थ सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

Date:

110 ग्राम नशीली पदार्थ सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

होशियारपुर, 15 जुलाई (मुस्कान सिंह): थाना बुल्लोवाल पुलिस ने एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एस.आई. मनिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त व चैकिंग के दौरान चौकी नसराला से गांव प्याला होते हुए कच्चे रास्ते चो की तरफ जा रहे थे। जब पुलिस पार्टी नसराला पुल के नजदीक पहुंची तो पुल के नीचे एक मोटरसाइकिल निकला। जिसको एक नौजवान चला रहा था।पुलिस पार्टी को देखकर एकदम मोटरसाइकिल को पीछे की तरफ मोड़ कर भागने लगा। रास्ता रेतीला होने के कारण मोटरसाइकिल स्लिप हो गया जिससे वह नीचे गिर गया। उसने अपने पहने हुए काले रंग के लोअर की जेब में वजनदार मोमी लिफाफा निकाल झाड़ियों की तरफ फैंक दिया।एस.आई. ने साथी कर्मचारियों की मदद से काबू कर नाम पता पूछने पर अपना नाम हरजिंदर सिंह उर्फ हनी पुत्र लक्ष्मण राम निवासी जादू जंडा थाना बुल्लोवाल बताया। फैंके गए लिफाफे की तलाशी लेने पर उसमें से 110 ग्राम नशीले पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...