
होशियारपुर , एचडीसीए द्वारा नशा के खात्मे के लिए पीसीए सहयोग से करवाए जा रहे शहीद भगत सिंह यादगारी टूर्नामैंट में आज आईएमए-11 ने एसएसपी-11 तथा डीसी-11 ने सोनालिका-11 को हराकर अपने-अपने मैच जीते। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि आज खेले गए मैच में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर मैच की शुरुआत करवाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एचडीसीए द्वारा नशे के खात्मे के लिए करवाए जा रहे इस टूर्नामैंट के माध्यम से हम सभी पंजाब वासियों की पंजाब को नशा मुक्त प्रदेश बनाने की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं का ध्यान नशे की तरफ न जाकर खेलों की तरफ लगाया जा सकेरे। उन्होंने कहा कि एचडीसीए द्वारा करवाए जा रहे इस क्रिकेट टूर्नामैंट में जिस तरह होशियारपुर की सभी महत्वपूर्ण हस्तियां भाग ले रही है उससे अन्य नगर वासियों व पंजाब वासियों को भी नशे के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर डा. रमन घई ने कहा कि प्रशासन की तरफ से जो नशे के खात्मे के लिए प्रयास किए जा रहे वे सराहनीय है और लोगों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए तभी नशे पर नकेल कसी जा सकती है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रह कर खेल मैदान से जुड़ने की भी अपील की। इस मौक पर अध्यक्ष डा. दलजीत खेलां की अगुवाई में एचडीसीए के पदाधिकारियों की तरफ से श्री सांपला को सम्मानित किया गया। डा. रमन घई ने बताया कि आज खेलें गए मैच में आईएमए-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों के नुकसान से 123 रन बनाए। जिसमें डा. राहुल भारती ने 38, डा. नरिंदर ने 22, डा. रुपिंदर संधू ने 20, डा. अटवाल ने 17 रनों का योगदान दिया। एसएसपी-11 की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राकेश रोकी 2 विकेट, अमनीश कुमार ने 2 विकेट, तरलोचन राणा, संदीप मिंटू ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। एसएसपी-11 लक्ष्य का पीछा करने उतरी ने 19.2 ओवरों में 120 रन पर सिमट गई। आईएमए-11 की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए रोहित रजत ने 5 विकेट, डा. हितेश व डा. संधू ने 2-2 विकेट हासिल किए। इस मौके पर रोहित रजत को शानदार गेंदबाजी करने के लिए मैन आफ दी मैच घोषित किया गया। आज के दूसरे मैच में सोनालिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 167 रन बनाए। जिसमें विशाल पटियाल ने 71, राहुल ने 37 रनों का योगदान दिया। डीसी-11 की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दीपक चड्डा ने 2, डा. पंकज शिव, अश्वनी कुमार, अरविंद ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसी-11 की टीम ने 19.3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर जीत आर्जित की। जिसमें कुलविंदर कुक्कू ने शानदार 100 नावाद शतक बनाया। तजिंदर चड्डा ने नावाद 58 रन बनाए। सोनालिका की तरफ से गेंदाबाजी करते हुए अंकुश ने 1 विकेट प्राप्त किया। टूर्नामैंट में पहला शतक बनाने वाले कुलविंदर कुक्कू को मैन आफ दी मैच घोषित किया गया। इस मैच में कामेंट्री की भूमिका पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर जिला ट्रेनर कुलदीप धामी ने बाखूबी निभाई। इस अवसर पर डा. पंकज शिव, जतिंदर सूद, विवेक साहनी, जतिंदर सूद, ठाकुर जोगराज, रोहित सूद हनी, सतप्रीत सिंह साबी, मनोज ओहरी, अदर्श सेठी, जतिंदर सूद, सुभाष शर्मा, जिला कोच दलजीत सिंह, जिला ट्रेनर कुलदीप धामी, जिला महिला कोच दविंदर कल्याण, कोच दलजीत धीमान, सोढी राम सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
