पौधारोपण को जीवन का अभिन्न अंग बनायें: संजीव अरोड़ा

Date:

पौधारोपण को जीवन का अभिन्न अंग बनायें: संजीव अरोड़ा

(GBCUPDATE)रिटायर्ड इम्पलाईज यूनियन की मासिक बैठक प्रधान नछतर लाल की अध्यक्षता में निगम कार्यालय में हुई, जिसमें विशेष तौर पर यूनियन के चेयरमैन कुलवंत सिंह सैनी, सरप्रस्त संजीव अरोड़ा व केवल सिंह हीर उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रधान नछतर लाल व चेयरमैन कुलवंत सिंह सैनी ने कहा कि जल्द ही शहर में यूनियन की ओर से एक पार्क को अडॉप्ट किया जायेगा व उसकी सांभ संभाल भी यूनियन की ओर से ही की जाएगी और इसके साथ ही नगर निगम की तरफ से जो समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है उसमें भी पूरा सहयोग दिया जाएगा ताकि अपने शहर को और भी सुंदर बनाया जा सके। इस मौके पर संजीव अरोड़ा व केवल हीर ने कहा कि शहर को हरा भरा बनाने के लिए यूनियन की ओर से 100 पौधे लगाए जाएंगे । क्योंकि पर्यावरण संरक्षण हम सभी का कर्तव्य है। हमें पौधारोपन को जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए और लगाए गए पेड़ों की देख-रेख भी जरूर करनी चाहिए ताकि यह पेड़ बन कर पर्यावरण को हरा भरा रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें । आगे श्री अरोड़ा ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी है कि हम अपने आस-पास के वातावरण को साफ सुथरा रखें और हरियाली को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें , क्योंकि एक पौधा जीवन में बहुत ही महत्व रखता है। जो हमारे जन्म से लेकर अन्त समय तक हमें प्रकृति के सुखद आनंद का अनुभव करवाता है । इस अवसर पर कुलवंत सिंह सैनी, संजीव अरोड़ा, केवल हीर, अश्विनी शर्मा, महासचिव जोगिंदर पाल आदिया, पूर्व प्रधान लाल सिंह, अश्विनी शर्मा, अमरजीत सिंह, सुरजीत लाल, सुरिन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
कैप्शन : बैठक के दौरान प्रधान नछतर लाल व संजीव अरोड़ा

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...