डी.ए.वी. कॉलेज, होशियारपुर में मेजर राजकुमार मैमोरियल छात्रवृत्ति वितरण समारोह

Date:

डी.ए.वी. कॉलेज, होशियारपुर में मेजर राजकुमार मैमोरियल छात्रवृत्ति वितरण समारोह

(TTT) डी.ए.वी. कॉलेज, होशियारपुर में प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार के करकमलों से 22 विद्यार्थियों को ‘मेजर राजकुमार मैमोरियल छात्रवृत्ति’ की राशि चैक के द्वारा ‌प्रदान की गई। इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए मीन्स कम मेरिट मापदंड रखा गया। अपने संबोधन में डॉ अनूप ने कहा कि प्रतिभा हर किसी में छिपी होती है। पर उसे अपनी मेहनत से तराश कर सामने लाने वाला ही जीवन में सफलता का वास्तविक हकदार है। विद्यार्थियों को आर्थिक परेशानियों से मुक्त होकर अपनी पढ़ाई पूरी करने में मदद करने के लिए हमारी प्रबंधक समिति पूर्ण रूप से वचनबद्ध है।
प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय कुमार ने शिक्षा को बिना किसी बाधा के पूरा करने के लिए विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर सचिव श्री डी.एल.आनंद तथा कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के सभी पदाधिकारियों का तहदिल से आभार प्रकट करते हुए कहा कि संस्था हर वर्ष जरुरतमंद विद्यार्थियों को शुल्क रियायतें भी प्रदान करती है, ताकि शिक्षा प्राप्त करने से कोई भी वंचित न रहे। साथ ही यह अपेक्षा भी की कि युवा वर्ग शिक्षा अर्जित कर पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा साथ समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को भी समझें। आधुनिक जीवनशैली में कई बार विद्यार्थी दबाव और तनाव को अपने पर हावी होने देते हैं। अतः अभिभावकों और शिक्षकों को विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक आदतों को बढ़ावा देना चाहिए। छात्रवृत्ति वितरण समारोह में कन्वीनर, स्कॉलरशिप एवं फीस कन्सेशन, एसोसिएट प्रो. डॉ. वर्षा महिंद्रा, कॉलेज बरसर सहायक प्रो. नवीन कुमार, डॉ. मुख्तार सिंह तथा सहायक प्रो. गीतू अग्निहोत्री की उपस्थिति सराहनीय रही।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...

फार्माविज़न (एबीवीपी) होशियारपुर द्वारा “स्वामी विवेकानंद का जीवन” विषय पर संगोष्ठी

फार्माविज़न के तत्वावधान में एबीवीपी होशियारपुर द्वारा "स्वामी विवेकानंद का जीवन" विषय...

गांवों व शहरों का होगा सर्वांगीण विकास: डॉ. रवजोत सिंह

- गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन, खलवाणा,...