महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सीएम पद से सौंपा इस्तीफा

Date:

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सीएम पद से सौंपा इस्तीफा

(TTT)महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सीएम पद से इस्तीफा सौंपा। इस दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी से मिलकर बना महायुति गठबंधन विजयी हुआ। आज राज्य का अगला सीएम कौन होगा, इसकी घोषणा हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल हो गया है। 1 मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी CM का फॉर्मूला तय हुआ है। इतना ही नहीं महायुति की साथी पार्टियों में हर 6-7 विधायक पर एक मंत्री का फॉर्मूला तय किया गया है। वहीं ऐसी भी अटकलें चल रही हैं कि सीएम एकनाथ शिंदे किसी और को डिप्टी सीएम बना सकते हैं। वह खुद इस पद पर काबिज नहीं होंगे।