विभाग से सेवामुक्ति पर मैडम जीवन गौतम को बापू गंगा दास वेलफेयर कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
माहिलपुर के एक निजी पैलेस में मैडम जीवन गौतम की ओर से अपने समूह परिवार्क सदस्यों के नेतृत्व में पुलिस विभाग के क्लेरीकल स्टाफ से सेवा मुक्ति पर एक धार्मिक समागम का आयोजन किया गया जिस मैं पहले श्री सुंदर कांड पाठ के भोग डाले गए उपरांत लुधियाना की भजन मंडली द्वारा बाला जी की महिमा का गुगान किया गया इस अवसर पर बापू गंगा दास जी वेलफेयर कमेटी की ओर मुख्य सेवादार मनदीप बैंस के नेतृत्व में कमेटी सदस्यों की ओर से बापू गंगा दास जी की फोटो देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर अनिल कुमार काला,जोगिंदर पाल पिंकी,इंस्पेक्टर परमजीत सिंह बैंस, विकी अग्निहोत्री,दिनेश कुमार शर्मा,बलदेव राज शर्मा,मैडम रीटा रानी सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे |
विभाग से सेवामुक्ति पर मैडम जीवन गौतम को बापू गंगा दास वेलफेयर कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया
Date: