होशियारपुर नेचर फेस्ट-2024 मेले के तीसरे दिन रही खूब रौनक

Date:

होशियारपुर नेचर फेस्ट-2024

मेले के तीसरे दिन रही खूब रौनक

– बर्ड बी आजीविका एस.एच.जी की गौ धूप व शहद ने लोगों को किया आकर्षित

होशियारपुर, 3 मार्च(बजरंगी पांडे ):
होशियारपुर नेचर फेस्ट-2024 के तीसरे दिन खूब चहल पहल रही। रविवार की छुट्टी का दिन होने के कारण दशहरा ग्राउंड होशियारपुर में लोगों ने जमकर मेले का लुत्फ उठाया व खरीददारी की।
नेचर फेस्ट में लगे स्टालों में
लोगो का शुद्ध, मिलावट रहित स्वदेशी उत्पाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बर्ड बी आजीविका एस .एच .जी होशियारपुर के स्टाल को लोगों ने खूब सराहा। इस स्टाल के मनीश शर्मा व जीना शर्मा ने बताया कि उनके ग्रुप की ओर से उच्च गुणवत्ता वाले देसी गाय घी / गौ धूप बत्ती {गाय के गोबर की धूप बत्ती 16 प्रकार की प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से तैयार की जाती है। उन्होंने बताया कि वे किसी भी रसायनिक और कृत्रिम सुगंध का उपयोग बिल्कुल नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि इस धूप को प्रतिदिन घर में जलाने से वातावरण शुद्ध होता है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।
मनीश ने बताया कि वे प्योर फॉर श्योर स्लोगन के साथ हल्दी, मेहंदी पाऊडर, शुद्ध हनी जैसे उत्पादों के प्रसंस्करण और आपूर्ति में लगे हुए है। उन्होंने बताया कि वे कुछ उत्पाद भारत के अलग अलग हिस्सों के किसानों से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला कच्चा माल एकत्र करते है और उन्हें स्वच्छ वातावरण में संशोधित करते है । उन्होंने बात कि उनका उद्देश्य पर्यावरण, किसानों और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए घर-घर तक शुद्ध , मिलावट रहित और रसायन मुक्त उत्पाद पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि वे 2022 से जूट बैग, टोट बैग, प्रमोशनल बैग, के अग्रणी निर्माता हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...