News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

प्रभु यीशू मसीह का शांति, प्यार व दया का संदेश दुनिया को दिखाता है एकता की राह: ब्रम शंकर जिंपा

प्रभु यीशू मसीह का शांति, प्यार व दया का संदेश दुनिया को दिखाता है एकता की राह: ब्रम शंकर जिंपा
– कैबिनेट मंत्री ने क्रिसमस के उपलक्ष्य में मसीही भाईचारे की ओर से निकाली शोभा यात्रा का किया स्वागत


होशियारपुर, 18 दिसंबर (बजरंगी पांडे):
क्रिसमस के उपलक्ष्य में आज होशियारपुर में मसीही भाईचारे की ओर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान स्थानीय सैशन चौक पर कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए केक काटा और शोभा यात्रा में शामिल लोगों को क्रिसमस की बधाई दी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि क्रिसमस का त्यौहारा सद्भाव, प्रेम व आशा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का यह बड़ा दिन प्रभु यीशू मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है। प्रभु यीशू मसीह का शांति, प्यार व दया का संदेश दुनिया भर के लोगों को एकता की राह दिखाता है। प्रभु यशू मसीह के आर्दश पर चलने की प्रेरणा भी दी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रभु यीशू मसीह का जन्म मानव जाति के उद्वार के लिए हुआ था और उन्हें बहुत खुशी है कि शोभा यात्रा के माध्यम से मसीही भाईचारा प्रेम, प्यार, करुणा, दया और विश्वास का संदेश दे रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान यीशू मसीन के जन्म से अपने जीवन में सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशू मसीन ने हमेशा दूसरों की भलाई के लिए कार्य किया और इस लिए हमें भी अपने जीवन में सीख लेते हुए दूसरों की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

https://fb.watch/o-Z_PsI189/