महिलाओं के सम्मान का प्रतीक बना लोहड़ी का त्यौहार : तलवाड़

Date:

महिलाओं के सम्मान का प्रतीक बना लोहड़ी का त्यौहार : तलवाड़

51 लड़कियों की लोहड़ी के साथ संपन्न हुआ लोहड़ी मिलन 2024

होशियारपुर 15 जनवरी (बजरंगी पांडे):कभी लड़कों की खुशी में मनाया जाने वाला लोहड़ी का त्यौहार आज समाज की जागरूकता के चलते महिलाओं के सम्मान का त्योहार बन चुका है। आज एक और जब बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की बात होती है तो दूसरी और समाज अब बेटा समझाओ की बात भी करता है। उपरोक्त शब्द यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष संजीव तलवाड ने नीति तलवाड द्वारा करवाए गए लोहड़ी मिलन 2024 को संबोधित करते हुए कहे। तलवाड ने कहा कि युग बदलते महिलाओं की भूमिका भी बदलने लगी पर संक्रिया सोच कहीं ना कहीं महिलाओं के उत्थान में विघ्न पैदा करने में सहायक ही रही पर जैसे-जैसे समाज में जागरूकता आनी शुरू हुई महिलाओं का कार्य क्षेत्र भी बड़ा और उनका सम्मान भी बड़ा है आज यहां पर 51 कन्याओं की लोहड़ी डालना इस बात का संकेत देता है की महिलाएं कहीं भी पुरुष से कम नहीं है।
इस मौके जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद नीति तलवाड ने कहा कि आधुनिक समाज में महिलाओं की भूमिका सराहनीय रही है और महिला ने हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है उन्होंने कहा धरती से लेकर आकाश तक महिला ने अपना साम्राज्य कायम किया है इसीलिए आज धरती पर जन्म लेने वाली हर कन्या का परिवार अपने आप को भाग्यशाली महसूस करने लगा है कि उसकी बेटी बेटे के मुकाबले में कहीं कम नहीं है ।नीति तलवाड ने कहा कि हमारे परिवार का मानना है की समरसता केवल बात करने से नहीं आएगी उसके लिए व्यावहारिक रूप से पहल करनी होगी इसलिए समय-समय पर हमारी तरफ से समरसता बढ़ाने वाले कार्यक्रमों को किया जाता रहा है और आगे भी यह चलता रहेगा । कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विजय सांपला ,हलका इंचार्ज दासूया सुशील पिंकी ,नगर निगम की सी. मेयर प्रवीण सैनी मास्टर कुलविंदर झंडा के अलावा इलाके के सामाजिक व राजनीतिक लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम में नव जन्म 51 कन्याओं की लोहड़ी के साथ-साथ आशा वर्कों को भी सम्मानित किया गया |

78

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की ओर से गांव पोहारी में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना

होशियारपुर, 23 जनवरी: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी...