बाबा बर्फानी लंगर सेवा समिति ब्रांच माहिल पुर की ओर से 23 जून को रसद भेजी जाएगी/काला,पिंकी

Date:

बाबा बर्फानी लंगर सेवा समिति ब्रांच माहिल पुर की ओर से 23 जून को रसद भेजी जाएगी/काला,पिंकी
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
श्री अमरनाथ यात्रा मौके लगने वाले लंगर (बालटाल लंगर नंबर 3) के हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा बर्फानी लंगर सेवा समिति ब्रांच माहिल पुर की ओर से समूह संगतों के सहयोग 23 जून को दरबार बापू गंगा दास जी से रसद भेजी जाएगी इस संबंधी जानकारी देते हुए जोगिंदर पाल पिंकी और अनिल शर्मा और मनदीप सिंह बैंस मुख्य सेवादार दरबार बापू गंगा दास जी ने संयुक्त रूप में बताया के इस अवसर पर पहले 23 जून की प्रात 10 बजे हवन होगा 12 बजे भंडारा वितरण किया जाएगा उपरांत समूह संगतों की ओर से रसद की गाड़ी रवाना की जाएगी |

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related