News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

लायंस क्लब होशियारपुर प्रिंस ने किया 104 शिक्षकों को सम्मानित 

लायंस क्लब होशियारपुर प्रिंस ने किया 104 शिक्षकों को सम्मानित 

शिक्षकों की वजह से ही आई.ए.एस और आई.पी.एस अधिकारी अधिकारी बनते हैंः नंबरदार रंजीत राणा 

होशियारपुर 10 september ( TTT ) : लायंस क्लब होशियारपुर प्रिंस की ओर से होशियारपुर के एक स्थानीय होटल में शिक्षक दिवस मनाया गया, जिसमें फंक्शन चेयरमैन लायन रणजीत सिंह राणा के नेतृत्व में 104 अध्यापकों को सम्मानित किया गया। इस यादगार पल में, जिला होशियारपुर की डिप्टी कमिशनर, श्रीमति कोमल मित्तल, आई.ए.एस. और लायंस क्लब 321डी के गवर्नर माननीय सुरिंदर पाल सोंधी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। इस अवसर पर डिप्टी कमिशनर, श्रीमति कोमल मित्तल, आई.ए.एस. ने आये हुए सभी अध्यापकों को बधाई दी और लायंस क्लब होशियारपुर प्रिंस की प्रशंसा करते हुए कहा कि लायंस क्लब समाज सेवा के कार्यों में हमेशा आगे रहा है। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक का दर्जा सबसे ऊंचा होता है, वह अपनी मेहनत से बच्चों का भविष्य तैयार करता है। एक शिक्षक का पेशा एक बहुत ही सम्मानजनक पेशा है। उन्होंने कहा कि आज अगर कोमल मित्तल डिप्टी कमिश्नर है तो यह सब शिक्षकों की वजह से ही है। इस अवसर पर लायंस क्लब 321डी के गवर्नर सुरिंदर पाल सोंधी ने लायंस क्लब होशियारपुर प्रिंस के चार्टर प्रैजिडेंट लायन रतन चंद, प्रैजिडेंट लायन जतिंदर पाल, फंक्शन चेयरमैन लायन रणजीत सिंह राणा को बड़ी संख्या में अध्यापकों को सम्मानित करने के लिए बधाई दी। उन्होने कहा कि लायंस क्लब होशियारपुर प्रिंस का नाम समाज सेवा के कार्यों के कारण डिस्ट्रिक्ट 321 डी, मल्टीपलए तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमका है।  इस अवसर पर चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. इंस्पेक्टर तजिंदर कौर ने अध्यापकों को बधाई दी और बच्चों को नशे से बचने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस हमेशा जनता के साथ है। अंत में लायन रणजीत सिंह राणा ने इस कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए अतिथियों, प्रिंसिपलों, लेक्चरारों, अध्यापकों व अपने क्लब साथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संदीप मिंटू ने मंच संचालक की भूमिका निभाई बाखुबी निभाई, इस अवसर पर प्रैजिडेंट लायन जतिंदर पाल, रीजन चेयरमैन लायन डॉ. रतन चंद, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन आज्ञापाल सिंह साहनी, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन रंजीत कुमार गोगना, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन मनजीत कौर, जोन चेयरमैन सतपाल जक्खू, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव प्रशांत शर्मा, जिला शिक्षा सुधार कमेटी के इंचार्ज शैलेंद्र ठाकुर, प्रिंसिपल तरलोचन सिंह, प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा, प्रिंसिपल रमनदीप कौर, प्रिंसिपल जिमारिया जोन, प्रिंसिपल एडवोकेट मनजीत कौर, प्रिंसिपल इन्द्रजीत सिंह, प्रिंसिपल मृदुला शर्मा, सेंटर हेड संगीता, अध्यापक चंद्र प्रकाश, कमल छाबड़ा, कमलजीत हीर, रमन ऐरी, लायन क्लब के सदस्य प्रदीप कुमार, सुरिंदर कुमार, संतोष कुमारी, नीलम कुमारी उपस्थित थे।