दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की वीडियो न बनायें, बल्कि तुरंत हस्पताल पहुंचायें – विजय अरोड़ा

Date:

(TTT):लायंज क्लब विश्वास द्वारा लायन विजय अरोड़ा, सदस्य रोड सेफ्टी कमेटी पंजाब के नेतृत्व में ट्रैफिक एजूकेशन सेल के सहयोग से ट्रैफिक नियमों के प्रति जानकारी देने हेतू चलाई जा रही मुहिम के तहत आज सरकारी हाई स्कूल मंडियाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता क्लब के सदस्य व सरपंच गांव मंडियाला स. सुखवन्त सिंह ने की। जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर मैडम तजिंदर कौर व मनोहर चन्द ए.एस.आई उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मैडम तजिंदर कौर ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि जिस बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम है वह वाहन न चलायें क्योंकि सरकार की ओर से नये बने कानून के अनुसार अगर नाबालिग बच्चा वाहन चलाता पकड़ा जाता है तो उसके माता पिता को 2 वर्ष कैद या 25000 रु जुर्माना हो सकता है। उन्होने बालिगों से भी कहा कि बिना ड्राईविंग लाईसेंस के वाहन न चलायें और अपने वाहन के कागज़ात पूरे रखें। अगर कोई दुर्घटना घटती है तो आपको न्याय मिल सके। उन्होने विशेष तौर पर बुलेट मोटर साईकल चलाने वालों को कहा कि वे प्रैशर हार्न न लगवायें व पटाखे न मारें।

इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष स. सुखवन्त सिंह ने बच्चों को चाईना डोर का इस्तेमाल न करने सम्बंधी हिदायत करते हुए कहा कि इसकी बजह से कई लोगों की कीमती जाने जा चुकी हैं और इस डोर की वजह से कई पंछी उड़ते हुए इसकी चपेट में आ कर मारे जा चुके हैं। उन्होने प्रशासन से अपील की कि अगर चाईना डोर बेचने वाला व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, ता जो दूसरे लोगों को भी नसीहत मिल सके।

इस अवसर पर लायन विजय अरोड़ा व प्रमुख समाज सेवी लायन संजीव अरोड़ा ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सड़क पर किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो उसका वीडियो न बनायें बल्कि उसे तुरन्त हस्पताल पहुंचायें ता जो समय रहते उसकी जान बच सके। इसी संबंधी सरकार ने फरिशता स्कीम भी लागु की हुई है जो व्यक्ति  किसी घायल को हस्पताल पहुंचायेगा उसे 2000 रु इनाम व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया जायेगा।

मुख्य अधियापिका हरप्रीत कौर ने क्लब का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज जो सैमीनार का आयोजन हुआ है उससे बच्चों के साथ-साथ स्टाफ भी लाभाविन्त हुआ है। उन्होने दूसरी संस्थाओं से भी अपील की कि इसका अनुसरण करते हुए दूसरे स्कूलों में भी जा कर बच्चों को जागरुक करें।

इस अवसर पर लायन उमेश राणा, सरबजीत सिंह, शशी बाला, सोनिया, कुलवन्त कौर पंच, हरदयाल सिंह, तरसेम सिंह, डा. नरिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, हर्षविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह व अन्य उपस्थित थे।

कैप्शनः- ट्रैफिक नियमों के प्रति बच्चों को जागरुक करते हुए हरप्रीत कौर ए.एस.आई., सुखवन्त सिंह, संजीव अरोड़ा, विजय अरोड़ा, हरप्रीत कौर व उपस्थित बच्चे और क्लब सदस्यों को सम्मानित करते हुए स्कूल के प्रबंधक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिमाचल के ऊना में पेट्रोल पंप कर्मियों पर दराट-तलवार से हमला, 60 हजार रुपये लूटे

पुलिस थाना टाहलीवाल क्षेत्र में स्थित जियो पेट्रोल...

हिमाचल में भाजपा को 25 फरवरी को मिल सकता है नया अध्यक्ष, इस नाम पर चल रहा मंथन

हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 25 फरवरी...