श्री रामलीला में अश्लील गाने लगाने वालों पर की जाए कानूनी कार्रवाई – बंटी जोगी

Date:

श्री रामलीला में अश्लील गाने लगाने वालों पर की जाए कानूनी कार्रवाई – बंटी जोगी

24 घंटे में प्रशाशन कार्रवाई कर ऊस स्टेज को करवाए बंद – जावेद खान

(TTT) शिव सेना समाजवादी का एक प्रतिनिधिमंडल युवा पंजाब कार्यकारिणी अध्यक्ष जावेद खान की अध्यक्षता में डी सी साहिब होशियारपुर को मिला जिसमें विशेष तौर पर युवा राष्ट्रीय प्रभारी बंटी जोगी उपस्थित हुए
बंटी जोगी ओर जावेद खान ने डीसी साहब से बात करते हुए बताया कि पूरे हिंदुस्तान में भगवान श्री राम जी की लीला का गुणगान किया जाता है और वह भी विभिन्न विभिन्न स्टैजो पर कलाकारों की ओर से भगवान श्री राम जी के जन्म से लेकर वनवास वह रावण वध तक बताया जाता है और यह सिर्फ अपने संस्कृति को बचाने के लिए किया जाता है ताकि लोगों को बताया जा सके की बुरे काम का बाद में अंत ही होता है
बंटी जोगी ने कहा की कुछ शरारती अंसर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं हैं तो वह भी अपने ही समाज के परंतु समाज में रहकर समाज का ही तमाशा बना रहें हैं शिव सेना की ओर से उनको खास चेतावनी दी जा रही है कि इस बार धर्म का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे वह किसी भी पार्टी के साथ संबंध क्यों ना रखता हो बंटी जोगी वह जावेद खान ने कहा कि अपने मनोरंजन के लिए धार्मिक स्टैजो पर शराब वाले गीत मुजरे वाले गीत ओर हिंदी लचर गायकी का जोर शोर से प्रयोग किया जाता है ताकि उसको देखने के लिए भारी ईकठ हो ओर पैसों का चढ़ावा ज्यादा हो परंतु शिवसेना वह बजरंग दल हिंद की ओर से ऐसा पाए जाने पर उस रामलीला स्टेज को 24 घंटे में प्रशासन बंद करवाए नहीं तो शिवसेना अपने लेवल पर उनके तंबू उखाड़ कर फेंकेगी जिसकी जिमेवारी वहा के लोकल प्रशासन की होगी बंटी जोगी वह जावेद खान ने एक बात डीसी साहब होशियारपुर से कहीं की जिला होशियारपुर में जितने भी एस डी एम साहिब है और जो भी उनसे श्री रामलीला करने की मंजूरी लेने आ रहे हैं सिर्फ उन्हीं को मंजूरी दी जाए जिनके पास सही पार्किंग ओर इनके आस पास सीसी टीवी की सुविधा है और जो लोग शरारती अंसर नहीं है बिना वजह किसी को भी मंजूरी न दी जाए

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...