नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का वार, विपक्ष से बचने को छोटा कर दिया विंटर सेशन
/strong>
(TTT)नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश के मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती। इसलिए वह विपक्ष का सामना करने से डर रही है। तभी विधानसभा का सत्र बहुत छोटा रखा गया है। इस बार हिमाचल के इतिहास का सबसे छोटा विधानसभा सत्र रखा है। मात्र चार दिन में प्रदेश के इतने मुद्दों पर कैसे बात होगी? उनके मुद्दे कैसे हल होंगे। सुनने में आ रहा है कि सत्र के चार दिनों में से एक या दो दिन मुख्यमंत्री स्वयं नहीं रहेंगे, तो किस बात का सत्र आयोजित किया जा रहा है? क्या मुख्यमंत्री की व्यस्तताओं के हिसाब से सत्र नहीं रखा जाना चाहिए था? सदन में जनता के मुद्दों पर बात होती है। प्रदेश की समस्याओं के हल के निकाले जाते हैं, ऐसे में सिर्फ कोरम पूरा करने कि लिए विधानसभा का सत्र आयोजित करना निंदनीय है।