News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

लाखों गीतकारों की प्रेरणा है स्वर्गीय मोहम्मद रफी : मास्टर कुलविंदर

लाखों गीतकारों की प्रेरणा है स्वर्गीय मोहम्मद रफी : मास्टर कुलविंदर

सभ्याचार संभल समिति ने मोहम्मद रफी की बरसी को मनाया संकल्प दिवस के रूप में

होशियारपुर 1 अगस्त (बजरंगी पांडेय):स्वर्गीय मोहम्मद रफी संगीत की दुनिया के एक संत कहे जा सकते हैं जिनकी मधुर आवाज में न केवल हिंदुस्तान बल्कि पाकिस्तान में भी संगीत प्रेमियों को एक सुकून प्रदान किया है ,उनके गले में माता सरस्वती के वास ने भारत एवं पाकिस्तान के बंटवारे के बाद भी आपस में एक प्रेम का रिश्ता संगीत के रूप में पैदा किए रखा है आज उनकी बरसी को हम केवल उन्हें याद कर कर नहीं मानेंगे बल्कि एक संकल्प भी लेंगे कि हमारे प्रयास से मोहम्मद रफी जी जैसे और और गायक भारत की भूमि से जन्म ले सकें। उपरोक्त शब्द सभ्याचार संभल सोसाइटी के अध्यक्ष मास्टर कुलविंदर ने मोहम्मद रफी जी की बरसी पर करवाएंगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे मास्टर जडा ने कहा कि आज के समय में बहुत से साधन ऐसे हैं जो प्रतिभा खोज में लगे हुए हैं पर फिर भी कई जगह हुनर को सहायता ना मिल पाने के कारण वह अपनी प्रतिभा दिखा नहीं पाता इसलिए सभ्याचार संभल समिति ने उन बच्चों की मदद करने का प्रण लिया है जो इस क्षेत्र में कुछ नया कर दिखाना चाहते हैं ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज सेवी डॉक्टर अजय बग्गा ने कहा कि सोसाइटीकी यह पहला बहुत से उबरते कलाकारों के लिए वरदान सबूत होगी इस मौके उन्होंने अपने पिताजी की याद में हर साल दिए जाने बाली सहायता राशि कलाकार डेजी को देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में नए कलाकारों को सोसाइटी की तरफ से प्रशंसा पत्र एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके सभ्याचार संभल सोसाइटी के सदस्यों के अलावा शहर के गण मन या लोग भी उपस्थित थे|

YOU TUBE:

2.