
रिटायर्ड इम्पलाईज़ यूनियन की विशेष बैठक संजीव अरोड़ा (चुनाव अधिकारी) की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में हुई जिसमें सर्वसम्मति से स.लाल सिंह को प्रधान, स. कुलवंत सिंह सैनी को चेयरमैन, अशवनी शर्मा को महासचिव तथा अमरजीत सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। जिनका कार्यकाल 2025-26 तक एक वर्ष के लिये होगा। तदोपरांत नव निर्वाचित प्रधान लाल सिंह ने अपनी टीम की घोषणा की जिसमें जोगिंदर पाल आदिया को उपाध्यक्ष, नरेश कुमार संयुक्त सचिव, तरसेम लाल प्रोपोगंडा सचिव व बलविन्दर सिंह को दफतरी सचिव चुना गया। इस अवसर पर प्रधान लाल सिंह ने बताया कि प्रत्येक महीने की 10 तरीख को कमिशनर साहब से मीटिंग की जाया करेगी व कर्मियों की मांगो सम्बन्धी विचार-विमर्श किया जायेगा तांकि जो कर्मियों की मांगे हैं उनका निपटारा समय पर किया जा सके।

इस अवसर पर चेयरमैन कुलवंत सिंह सैनी व संजीव अरोड़ा ने कहा कि सरकार को चाहिये कि मुलाज़मों की जो मांगे हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाये जिसमें डी.ए. की किश्तें जारी करना व बकाया राशि जल्द जारी की जाये। वर्ना चुनावों के दिनों में सरकार का सभी मुलाज़िम जत्थेबन्दियां विरोध करेंगी जिसका खामियाज़ा सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर रीजन के प्रधान केवल सिंह हीर ने भी सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार कुम्भकर्णी नींद सोई हुई है जिससे समाज का हर वर्ग दुखी है। सरकार को चाहिये कि लम्बित पड़े सारे मामले जल्द सुलझाये जायें। इस अवसर पर नछतर लाल पूर्व प्रधान, बलविन्दर सिंह, सुरजीत बहल, अशवनी कुमार, सुरजीत सिंह, कुलदीप राये, संसार सिंह, सुरिन्दर कुमार, बोध राज, हरीश शर्मा, दशरथ लाल, विजय, नरेश कुमार, हरजिन्दर सिंह, मोहन सिंह, मदन लाल, सीता राम व अन्य उपिस्थत थे।