लाहौल स्पीति की संस्कृति ईमान बेचने की नहीं, बिकाऊ विधायक को दोबारा न जिताएं
( Reena Sahota)हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को लाहौल स्पीति जिले के दौरे पर केलांग पहुंचे. यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. मुख्यमंत्री ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लाहौल स्पीति के लोगों की संस्कृति ईमान बेचने की नहीं है. आपके विधायक ने अपना ईमान ही नहीं, धर्म भी बेचा है. बिकाऊ विधायक को दोबारा जिताकर नहीं भेजना है. मेरी लड़ाई कुर्सी की नहीं, आम आदमी के लिए है. मैं खनन माफिया, भू माफिया और नशाखोरी के खिलाफ लड़ रहा हूं.
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/IFXkmf3_3xE?si=f3gUIRGn0he9FleM” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” referrerpolicy=”strict-origin-when-cross-origin” allowfullscreen></iframe>