होशियारपुर में रोटरी क्लब का कीर्तन दरबार और मैडिकल कैम्प: 25 साल से लगातार सेवा
(TTT) रोटरी क्लब मिड टाऊन होशियारपुर की ओर से महान कीर्तन दरबार तथा मैडिकल कैम्प लगाया गया। यह जानकारी देते हुये डॉ. हरजिन्दर सिंह ओबराये ने बताया कि लगभग पिछले 25 सालों से हर साल कीर्तन दरबार तथा मैडिकल कैम्प लगाया जाता है, जिसमें हर तरह की बिमारी के मरीज़ों को दवाईयां मुफ्त दी जाती है।। मरीज़ देखने की सेवा डॉ.पराशर मॉडल टाऊन होशियारपुर की ओर से की गई। हर साल की तरह दवाईयों की सेवा ओबराये मैडिकल स्टोर की ओर से की गई।
इस अवसर पर स.अवतार सिंह प्रधान रोटरी क्लब मिड टाऊन होशियारपुर अपने साथियों सहित पहुंचे। कैम्प में आये मरी़ों को दवाईयां देने की सेवा रवनीत कौर ओबराये, रमनप्रीत सिंह ओबराये, रोजी सिंह, मनवीर सिंह, अभिषेक सिंह तथा संदीप कुमार ने की।