पंजाब में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ का अहम योगदान: डा. राजकुमार
सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने होशियारपुर ब्लाक-2 के मुकाबलों की करवाई शुरुआत
होशियारपुर, 03 सितंबर:(TTT) सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि पंजाब में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में खेडां वतन पंजाब दीयां का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष होने वाले ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ खेल मुकाबलों ने पंजाब की जवानी को एक नई दिशा दी है। वे आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहन में ब्लाक होशियारपुर-2 के खेल मुकाबलों की शुरुआत करवाने के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान की
दूरदर्शी सोच व प्रयासों में पंजाब में पिछले तीन वर्षों से ही खेल के नए युग की शुरुआत हो चुकी है और अब पंजाब की जवानी खेल में अपना विशेष योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य मे 1 हजार खेल नर्सरियां बनाई जा रही हैं, जिसमें से 260 खेल
नर्सरियां जल्द ही शुरु हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान निजी तौर पर खेलों को प्रदेश में प्रोत्साहित कर रहे हैं और पंजाब में पहली बार खिलाड़ियों को खेल मुकाबलों की तैयारी के लिए 8 से 15 लाख रुपए तक दिए गए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजाब का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को करोड़ों रुपयों के नकद ईनाम के साथ-साथ अच्छे सरकारी पदों पर नौकरियां भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में पंजाब के 19 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है जो कि राज्य के लिए गर्व की बात है। इस दौरान उन्होंने बताया कि गांव के स्टेडियम को 15 लाख रुपए की राशी दी गई है ताकि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलों के साथ जोड़ा जा सके।इस मौके पर डा. ईशांक, जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह बाजवा, स्कूल की प्रिंसिपल मलकीत कौर, सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं प्रीत कोहली, जिला खेल कोआर्डिनेटर जगजीत सिंह, तैराकी कोच नीतिश ठाकुर, एथलेटिक्स कोच बलबीर कौर, लेक्चरार प्रभजोत सिंह, रजनीश कुमार गुलियानी, लेक्चरर मुनीष मोदगिल, गुरप्रीत कौर, लेक्चरार हरिंदर सैनी, राजा सिंह पट्टी, लेक्चरार उपिंदरजीत सिंह, अमरजीत राय, रेखा, गुरमीत सिंह, गुरसेवक सिंह भी मौजूद थे।