
केजरीवाल का मकसद केवल सिर्फ सत्ता पर नियंत्रण करना पंजाब के मुद्दों से नहीं कोई सरोकार : तीक्ष्ण सूद

कहा किसानों का हितैषी होने का दावा करने वाले अब चुप्पी क्यों साधि बैठे हैं :
होशियारपुर (9 नवंबर)(TTT) पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में गत दिवस सरपंच साहिबान शपथ समारोह समेलन में आप सुप्रीमो केजरीवाल की बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री की कुर्सी छिन जाने के बाद केजरीवाल पंजाब की सत्ता के शीर्ष पर विराजमान होने के लिए उतावले नजर आ रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केजरीवाल की उपस्थिति पंजाबीओ के लिए आपत्ति का विषय है क्यों कि जिस केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देते समय दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय में जाने से प्रतिबंधित किया हुआ हैं वह पंजाब के चुने हुए सरपंचों को उद्बोधित करने पहुंचे हैं। केजरीवाल स्वयं भ्रष्टाचार के आरोप में 6 महीने कारावास में रह कर सशर्त जमानत पर बाहर आये हैं, परन्तु आश्चर्य की बात कि वह नव निर्वाचित सरपंचों को ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत दे रहे हैं तथा भ्रष्टाचार की स्थिति में उन्हें जेल का डर दिखा रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने अवैध तौर पर केजरीवाल के चुनावी प्रचार दौरे को सरकारी कार्यक्रम से जोड़ कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की है । केजरीवाल ने पंजाब सरकार द्वारा नशा न खत्म कर सकने की बात स्वीकार करके मान सरकार की असफलता पर तो मोहर लगाई ही हैं, परन्तु इस बहाने मुख्यमंत्री भगवंत मान को जनतक तौर पर नीचा दिखा कर मुख्यमंत्री की कुर्सी खुद संभालने की मंशा भी दिखाई है। सबसे बड़ी बात यह हैं कि आम आदमी पार्टी जो खुद को किसानो की बड़ी हतैषी कहती नहीं थकती आज उसके नेता चाहे केजरीवाल हो चाहे भगवंत मान किसानों की धान न उठाए जाने की समस्या पर मुँह खोलने के लिए त्यार नहीं उन्हों ने कहा कि धान की फसल मंडियों में ना उठने के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं परन्तु आम आदमी पार्टी के नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में मस्त हैं ।
