
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सिर्फ सरकार बनाकर ही थमने वाली नहीं हैं| अब उनकी नजर आम आदमी पार्टी के उस कोर वोट बैंक पर है, जो 10 साल तक चट्टान की तरह अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा रहा|तमाम सर्वे बताते हैं कि 2025 विधानसभा चुनाव में भी इस समुदाय के लोगों का ज्यादातर वोट आम आदमी पार्टी को मिला|लेकिन अब सीएम रेखा गुप्ता ने बीजेपी का फ्यूचर पॉलिटिक्स प्लान शेयर किया है, जिससे AAP की मुश्किलें बढ़नी तय हैं|सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, मैं अपनी झुग्गी की बहनों और परिवारों से मिलने जाऊंगी और उनसे इस सरकार से उनकी अपेक्षाओं के बारे में बात करूंगी| युवाओं, पेशेवरों, अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से बात करने के बाद, दिल्ली का बजट ऐसा होगा जो लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करेगा| हमने अपने घोषणापत्र में जो भी वादे किए हैं, हर वादा पूरा किया जाएगा, चाहे वो बहनों को 2500 रुपये देने का हो, या 21000 रुपये या सिलेंडर का हो. इसके लिए किसी को यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि 3 दिन बाकी हैं, 2 दिन बाकी हैं|सीएम पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के उस सवाल का जवाब दे रही थीं, जिसमें वे बार-बार पूछ रही थीं कि दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये कब मिलेंगे|
