कारगिल शहीद हमारे महानायक, देश रहेगा सदैव ऋणी: डा. रमन घई

Date:

कारगिल शहीद हमारे महानायक, देश रहेगा सदैव ऋणी: डा. रमन घई

यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब ने 25वें कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन
होशियारपुर (TTT)। यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब ने 25वें कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए एक श्रद्धाजलि समारोह का आयोजन जिला प्रधान डा. पंकज शर्मा की अध्यक्षता में किया। इस अवसर पर कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि कारगिल शहीद हमारे देश के सदैव महानायक रहेगे। उन्होंने कहा कि आज से 25 साल पहले जिस तरह कारगिल दरास में विपरीत परिस्थितियों होने के बावजूद भी भारतीय सैना ने महापरक्रम का परिचय देते हुए कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त कर पाकिस्तानी सैना को पराजित किया उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक सैना शहीदों का सदैव ऋणि रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों को शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए विशेष योजना बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीद सैनिकों के परिवारों की भलाई व बच्चों की के लिए सरकारों को समय-समय पर परिवारों से सम्पर्क कायम करना चाहिए ताकि उनके जीवन में आ रही मुश्किलों का समाधान हो सके। डा. घई ने कहा कि कारगिल युद्ध भारतीय सैना के खिलाफ एक षडयंत्र के तहत भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया युद्ध था जिसे भारतीय सैना ने अपनी वीरता व परक्रम से जीतते हुए पाक सैना व घुसपैठियों तो मुंह तोड़ जवाब दिया था। इस अवसर पर उन्होंने कौंसिल की तरफ से कारगिल शहीद सैनिकों की आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। कारगिल विजय दिवस की 25वी वर्षगांठ पर कौंसिल के जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि हमें अपने शहीदों को सदैव गर्व रहेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सैना की गिनती आज विश्व की मुख्य सैनाओं में की जाती है। उन्होंने कहा कि जिस वीरता के साथ भारतीय सैना ने लड़ते हुए पाक सैना व घुसपैठियों को पराजित किया उस पर हमें सदैव मान रहेगा। उन्होंने कहा कि कारगिल शहीदों के साथ-साथ देश उन परिवारों का भी सदैव ऋणि रहेगा जिन्होंने देश की खातिर अपनी शहादत दी। इस अवसर पर डा. पंकज शर्मा के अलावा कुलभूषण सेठी, डा. राज कुमार सैनी, अशोक कुमार गोल्डी, डा. वशिष्ट कुमार, जसवीर सिंह, कर्म चंद शर्मा, मानव खन्ना, नरेश कोच, रमनीश घई, जतिंदर सिंह, कुलदीप धामी, तान्शू कुमार, हरीश बेदी, दलजीत धीमान, कर्म सिंह, गौरव बाली, मयंक खत्री, बादल पहलवान, घनशाम कुमार, पंडित वकील तिवाड़ी, विक्की चौहान, राज कुमार शर्मा, तरुण सरीन, पुलकित शर्मा, अर्जुन कुमार, रोकी, रिक्की कुमार आदि मौजूद थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...

फार्माविज़न (एबीवीपी) होशियारपुर द्वारा “स्वामी विवेकानंद का जीवन” विषय पर संगोष्ठी

फार्माविज़न के तत्वावधान में एबीवीपी होशियारपुर द्वारा "स्वामी विवेकानंद का जीवन" विषय...

गांवों व शहरों का होगा सर्वांगीण विकास: डॉ. रवजोत सिंह

- गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन, खलवाणा,...