कानपुर ट्रेन हादसा आतंकी साजिश! रेल की पटरी पर किसने रखा बोल्डर?
(TTT)कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं |जिसके बाद रेल रूट पर यातायात प्रभावित हुआ है| कानपुर सेंट्रल और भीमसेन स्टेशन के बीच ये हादसा हुआ |इस दौरान साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19168 भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई|यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए प्रशासन ने फौरन बसों का इंतजाम किया|ये दुर्घटना है या कुछ और? ऐसा इसलिए क्योंकि खुफिया एजेंसियों को इस बार गहरी साजिश की बू आ रही है|हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक साबरमती ट्रेन के ड्राइवर ने बड़ा बोल्डर इंजन से टकराने की बात कही है जिससे इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया|नॉर्दन रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है|इस हादसे के बाद हावड़ा दिल्ली रूट पर कई ट्रेनों के समय मेंबदलाव किया गया है|