देश और दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी कांगड़ा चाय पर मौसम की मार,तीन गुना घटा उत्पादन, नई पत्तियां नहीं हो पा रहीं हैं तैयार
(TTT)देश और दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी कांगड़ा चाय पर भी मौसम की मार पड़ी है। इस साल अभी तक चाय का उत्पादन तीन गुना तक घट गया है। साल के पहले छह माह में धर्मशाला, पालमपुर, बैजनाथ, बीड़ और चौंतड़ा आदि क्षेत्रों में चाय का उत्पादन डेढ़ लाख किलोग्राम तक ही रह गया है, जो औसतन पांच लाख किलोग्राम तक रहता है। वहीं पूरे साल में 10 लाख किलोग्राम से अधिक का उत्पादन होता है। पहले प्रचंड गर्मी और अब बारिश न होने के कारण चाय की नई पत्तियां तैयार नहीं हो पा रही हैं, जिससे कांगड़ा चाय तैयार की जाती है। इस वजह से चाय उत्पादन को बंद भी करना पड़ गया।