विक्रमादित्य को कंगना का दो टूक जवाब, “मंत्री होकर पिता की प्रतिमा नहीं लगवा सकते, विकास क्या करेंगे?”
(TTT)भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने मण्डी संसदीय सीट से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर हमला बोला है। कांग्रेस नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता, उन्होंने कहा। शनिवार को वह कुल्लू के खराहल और मणिकर्ण में भाषण देती थीं। ‘उनको टिकट मिलने के बाद ये भाजपा की सभाओं में लोगों की भीड़ आने और लोकप्रियता देखकर बौखला गए हैं,’ कंगना ने कहा। कहते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक महीने की शूटिंग पर मुंबई से एक हीरोइन लेकर आए हैं। दूसरे मूर्ख नेता कहते हैं कि ये हर दिन कपड़े बदलते हैं।कंगना ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर हमला करते हुए कहा कि सरकार में मंत्री होकर भी अपने दिवंगत पिता की प्रतिमा नहीं लगा सका।
विक्रमादित्य को कंगना का दो टूक जवाब, “मंत्री होकर पिता की प्रतिमा नहीं लगवा सकते, विकास क्या करेंगे?”
Date: