कंगना बागवानी मंत्री जगत नेगी पर जम कर बरसी …जनता शक्ल नहीं, अक्ल देखकर वोट देती है
(TTT)मंडी लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कंगना को बिना मेकअप देखना, दूसरी बार नहीं देखेंगे. उन्होंने कहा कि पहले अपनी शक्ल आईने में देखें, फिर दूसरों पर टिप्पणी करें।हिमाचल प्रदेश के लोगों को वोट देने का मूल्य बुद्धि नहीं है, बल्कि विवेक है। इस तरह की बात करके जगत सिंह नेगी ने अपनी बुरी सोच का प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सूक्खू और जगत सिंह नेगी शायद उनकी सुंदरता के कारण ही वोट दिए होंगे। कंगना ने कहा कि वह आइटम नंबर से परिचित नहीं है।