कमलजीत सेतिया को अरोड़ा महासभा का पंजाब प्रधान बनने पर किया सम्मानित
संजीव अरोड़ा ने किये कार्यों संबंधी दी विस्तारपूर्वक जानकारी
(TTT) अरोड़ा महासभा होशियारपुर की विशेष बैठक प्रधान रवि मनोचा व महासचिव एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में हुई। जिसमें श्री कमलजीत सेतिया को प्रधान नियुक्त करने पर उन्हे श्री अरुट जी महाराज का चित्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी व पूर्व पार्षद श्रीमती सुष्मा सेतिया भी उपस्थित थी। इस मौके पर प्रधान कमलजीत सेतिया ने कहा कि उन्हे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वह पूरी तनदेही व ईमानदारी से निभायेंगे और उन्होने कहा कि अरोड़ा बिरारदरी हिन्दु सिख एकता का प्रतीक है तथा हर समय जरुरतमंद लोगों की सहायता को तत्पर रहती है। इस मौके पर प्रधान रवि मनोचा ने कहा कि होशियारपुर के लिए यह गर्व की बात है कि श्री कमलजीत सेतिया को पंजाब प्रधान चुना गया है। जिससे होशियारपुर इकाई का मान बढ़ा है। उन्होने पंजाब के सरप्रस्त दीवान अमित अरोड़ा का भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा ने महासभा द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि महासभा हर समय जरुरतमंद लोगों की सहायता हेतू प्रयासरत है। जैसे कि जरुरतमंद लोगों को दवाईयां, बच्चों को वर्दीयां व किताबें, जरुरतमंद लड़कियों की शादी हेतू सहायता सामग्री, अच्छी सेहत सुविधायें देने हेतू मैडिकल कैम्प का आयोजन तथा खुशी के मौकों पर गऊशाला में जाकर दान देना, पौधारोपण करना इत्यादि। श्री अरोड़ा ने कहा महासभा हमेशा जात पात से दूर रह कर प्रत्येक जरुरतमंद की सहायता करती है। आने वाले दिनों में महासभा द्वारा स्कूलों व कॉलेजों में जाकर ड्राईविंग करने के संबंध में सरकार द्वारा जो नये नियम लागू किये हैं उस संबंध में बच्चों को जागरुक किया जायेगा कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे ड्राईविंग न करें। अगर कोई बच्चा पकड़ा जाता है तो उसके माता पिता को जुर्माना व कैद की सज़ा भुगतनी पड़ सकती है। इस अवसर पर गुलशन अरोड़ा, विनोद रल्हन, किट्टू अरोड़ा, हरजीत सिंह, बॉबी अरोड़ा, अनिल तनेजा व अन्य उपस्थित थे।