पूर्व सांसद कमल चौधरी के निधन से होशियारपुर की राजनीति के एक युग का अंत हुआ है : तीक्ष्ण सूद
होशियारपुर 25 जून (बजरंगी पांडेय ): पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री तीक्ष्णसूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा है कि कमल चौधरी के आकस्मिक निधन से उन्हें तथासमूह भाजपा कार्यकर्ताओं को गहरा सदमा लगा हैं। वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर के तोर पर कार्यरत कमल चौधरी को उससमय राजनीति में कूदना पड़ा जब उनके पिता चौधरी बलबीर सिंह को आतंकवादीओं नेदिन-दिहाड़े शहीद कर दिया था । सवर्गीय राजीव गांधी के करीबी मित्र रहे कमल चौधरी तीनबार कांग्रेस की और से होशियारपुर से सांसद चुने गए तथा चौथी बार उन्होंने भाजपाकी टिकट पर विजय प्राप्त की। कमल चौधरी बहुत ही स्पष्टवादी तथा धुन के पक्के थे उन का शिक्षा क्षेत्र में भी भारी योगदान रहा हैं। उन के चले जाने से होशियारपुर की राजनीति में एक युग की समाप्ति हो गई हैं। उन्हें परमात्मा अपने चरणों में स्थान दे तथा परिवारजनों को इस दुःख को सहने की ताकत दे।
पूर्व सांसद कमल चौधरी के निधन से होशियारपुर की राजनीति के एक युग का अंत हुआ है : तीक्ष्ण सूद
Date: