News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

जे.एस.एस.आशा किरन स्कूल स्पैशल बच्चों के  लिए वरदानः लफ्टिनैंट जनरल मोहन्ति (रिटायर्ड) 

जे.एस.एस.आशा किरन स्कूल स्पैशल बच्चों के 

लिए वरदानः लफ्टिनैंट जनरल मोहन्ति (रिटायर्ड) 

होशियारपुर30 सितंबर (बजरंगी पांडेय) :जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल जहान खेलां में लफ्टिनैंट जनरल मोहन्ति (रिटायर्ड), फोरमर वाईस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सहसेनाध्यक्ष) जी ने स्कूल में दौरा किया। स्कूल में होस्टल स्टाफ के लिए बनाए गए स्टाफ क्वाटर्ज़ का उद्घाटन किया।

स्पैशल बच्चों ने पौधा भेंट कर मुख्यातिथी जी का स्वागत किया। ज्योति प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया और स्पैशल बच्चों ने कोरियोग्राफी पेश की जो कि लफ्टिनैंट जनरल सी.पी मोहन्ति  जी के द्वारा बहुत पसन्द की गई।

होस्टल कमेटी चेयरमैन कर्नल गुरमीत सिंह जी ने लफ्टिनैंट जनरल सी.पी मोहन्ति  का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि लफ्टिनैंट जनरल सी.पी मोहन्ति  जी मेरे परम मित्र है, जब भी स्कूल के लिए या होस्टल के लिए किसी भी चीज़ की ज़रूरत पड़ी हमेशा यह हमारी मदद करते हैं। स्टाफ क्वाटरज़ के लिए इन्होंने सहयोग दिया। होस्टल में वाशिंग मशीनें, रेफ्रिजरेटर , बैड तथा स्टाफ क्वाटरज के निर्माण के लिए सहयोग किया।

आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सलाहकार श्री परमजीत सिंह सचदेवा जी ने स्कूल की गतिविधियों और इतिहास की जानकारी दी। स्कूल में चल रहे प्रोजैक्ट की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कर्नल गुरमीत जी के दिशा निर्देश से होस्टल बहुत प्रगति पर है। सभी सुविधायें स्कूल में बच्चों को दी जा रही हैं।

लफ्टिनैंट जनरल सी.पी मोहन्ति जी ने कहा कि जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल स्पैशल बच्चों के लिए एक वरदान है तथा आशादीप वैल्फेेयर सोसायटी बहुत सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मैने स्कूल का दौरा किया इस दौरान मैंने अनुभव किया कि कैसे इन स्पैशल बच्चों के साथ तन और मन से काम किया जा रहा है। बहुत ही शिक्षित स्टाफ है। इन बच्चों पर बहुत ही गहन अध्ययन किया जा रहा है और इनकी ज़रूरत के मुताबिक सिखलाई दी जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने 51000/- की धनराशि का चैक भेंट किया।

सचिव स.हरबंस सिंह जी ने लफ्टिनैंट जनरल सी.पी मोहन्ति  जी का धन्यवाद किया। स्पैशल बच्चों द्वारा बनाई गई पेटिंग स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। इस अवसर पर आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान स.मलकीत सिंह महेरू, प्रधान सी.ए. तरनजीत सिंह, श्री हरमेश तलवाड़, श्री राम आसरा, प्रिंसीपल शैली शर्मा, कोर्स कोआर्डिनेट श्री बरिन्दर कुमार, स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे। डॉ. रवीना ने मंच संचालिका के रूप में भूमिका निभाई।