यूला कंडा में झील के बीच बने श्री कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनेगा जन्माष्टमी पर्व

Date:

यूला कंडा में झील के बीच बने श्री कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनेगा जन्माष्टमी पर्व

(TTT)जिला किन्नौर के यूला कंडा में इस वर्ष किला स्तरीय जन्माष्टमी पर्व 26 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए भामर्थन मन्दिर कमेटी यूला के प्रधान दीवान सिंह पालसर ने बताया कि इस जिला स्तरीय कमाष्टमी पर्व के सफल आयोजन के लिए कमेटी द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जन्माष्टमी पर्व के एक दिन पूर्व 25 अगस्त को लगभग दस बजे स्थानीय निवासियों, बौद्ध लामा तथा अन्य श्रद्धालुओं द्वारा रीति-रिवाजों के साथ मूला केंद्रा के लिए यात्रा शुरू की जाएगी तथा लोकगीतों, बौद्ध मंत्रों के साथ लगभग 12 किलोमीटर की याज करते हुए शाम लगभग बजे सराय भवन पहुंचेंगे। वहां पर साप्ती रात भजन कीर्तन करेंगे।