
(TTT)जंडियाला गुरु से चार किलोमीटर दूर जीटी रोड पर स्थित ऐतिहासिक गांव मल्लियां में साबी मेडिकल स्टोर पर दो नकाबपोशों ने गोलीबारी की।

इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए मल्लियां निवासी जसबीर सिंह पुत्र निहाल सिंह ने बताया कि उसका घर के अंदर ही मेडिकल स्टोर है और मैं खाना खाने के लिए ऊपर गया था। मेरे पिता मेडिकल स्टोर पर बैठे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश बदमाश विपरीत दिशा से गांव में आए और मेडिकल स्टोर के सामने खड़े हो गए। उन्होंने निडर होकर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोलियां बाहर की कैबिनेट के शीशे को भेदती हुई अंदर रखी दवाइयों की रैक पर जा लगीं, जिससे कोई सामान नष्ट होने से बच गया। इस संबंध में मैंने साबी मेडिकल स्टोर के मालिक जसबीर सिंह से बात की। उन्होंने कहा कि हमारे बीच कोई आपसी दुश्मनी नहीं है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि नकाबपोश बदमाशों ने अपना चेहरा ढका हुआ था और मेडिकल स्टोर के सामने खड़े होकर बेखौफ होकर तीन गोलियां चलाईं। उल्लेखनीय है कि यह मेडिकल स्टोर भी गांव के बीच में है। जिससे और भी अधिक क्षति हो सकती थी। इस संबंध में जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस ने अपने कब्जे से खाली गोलियों के खोल भी बरामद कर लिए हैं। और पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की पूरी जांच की जाएगी। पत्रकारों को जानकारी देते हुए थाना जंडियाला के एसएचओ हरचंद सिंह ने बताया कि आज दोपहर 1:30 बजे हमें गांव मल्लियां में गोली चलने की सूचना मिली थी और हमने मौके पर जाकर इसकी तस्दीक की और सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए और परिवार से भी बात की और जानकारी हासिल की जिसके अनुसार उनके बेटे सनमप्रीत सिंह का कुछ दिन पहले अजयपाल विर्क नामक व्यक्ति के साथ झगड़ा हुआ था जिसके बाद वे फिर से लड़के के साथ एक ढाबे पर इकट्ठे हुए थे लेकिन कुछ महत्वपूर्ण लोगों को बीच में लाकर इस झगड़े को रुकवा दिया गया था। फिर वे इस लड़ाई को लेकर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से बहस करने लगे। दूसरी ओर अजयपाल विर्क ने उनसे कहा कि आपने अच्छा नहीं किया और सनमप्रीत ने कहा कि मैं चोटिल हूं और अभी ठीक नहीं हूं। मैं बिस्तर पर आराम कर रहा हूं। उसके बाद जो देखना है, उसे देखने के लिए आज उसकी दुकान पर आया और गोली चला दी। अब हम जांच कर रहे हैं कि जांच में हमारे सामने क्या आया। तदनुसार कार्रवाई की जाएगी। और अपराधी जल्द ही पकड़ा जाएगा।

