जलन्धर में ऑपरेशन झाड़ू असफल होने से मुख्यमंत्री भगवंत मान की हुई किरकिरी : तीक्ष्ण सूद
कहा : आम आदमी पार्टी ऑपरेशन लोटस को साबित नहीं कर पाई परंतु पंजाब ने ऑपरेशन झाडू चलते हुए देखा :
होशियारपुर ( 3 जुलाई)(TTT) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की उस समय भारी किरकरी हुई जब जलंधर पश्चिमी से अकाली उम्मीदवार श्रीमती सुरजीत कौर ने एक दिन पहले अपनाई आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया था। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दो साल पहले दिल्ली तथा पंजाब में भाजपा पर जमकर झूठे आरोप लगाए थे कि भाजपा आप विधायकों की खरीदो- फरोक्त करने की कोशिश कर रही हैं। भाजपा ने इसे सिरे से निकार दिया था तथा आम आदमी पार्टी आरोपों को साबित भी नहीं कर पाई उल्टा आम आदमी पार्टी ने पिछले कुछ समय में ही भाजपा तथा अन्य पार्टियों के नेताओं को लालच व भय देकर आप में शामिल करवा लिया जिसमें बड़े कद के नेताओं जैसे डॉ. राज कुमार चब्बेवाल विधायक, विधायक रिंकू जलंधर, मलविंदर सिंह कंग, अरुण नारंग तथा मोहिंदर भगत जलंधर आदि शामिल हैं। अब की बार जलंधर पश्चिमी से अकाली दल उम्मीदवार श्रीमती सुरजीत कौर जिसका अकाली दल ने भी साथ छोड़ दिया था को भगवंत मान ने स्वयं आप में शामिल करवाया परन्तु मान का ऑप्रेशन झाड़ू बेनकाम हुआ। श्री सूद ने कहा आम आदमी पार्टी सत्ता में होते हुए भी दलबदलुओं के रहमोंकरम पे हैं। लोकसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने बहुत से ऐसे लोगों को मैदान में उतार कर साबित कर दिया था कि पंजाब में सरकार होने के बाबजूद भी पार्टी की हालत नेतृत्व के मामले में बहुत पतली हैं।