दो माह में टूट गईं 8.50 करोड़ से बनीं जाखू एस्केलेटर की सीढि़यां
(TTT)स्मार्ट सिटी मिशन के तहत दो माह पहले 8.50 करोड़ रुपये खर्च कर तैयार हुए राजधानी के पहले जाखू मंदिर एस्केलेटर की 104 सीढि़यां टूट गई हैं।
सीढि़यां टूटने के बाद इसे फिलहाल आम जनता के लिए बंद करना पड़ा है। रोपवे कार्पोरेशन ने मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया है। अचानक दो माह में ही सीढि़यां कैसे टूट गईं, इस पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि रोपवे कार्पोरेशन उसी कंपनी से इसकी मरम्मत करवा रहा है जिसने इसे तैयार किया है। इसकी मरम्मत का पैसा कंपनी को नहीं देना पड़ेगा।